रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के भटवाड़ीसैंण में केदारनाथ सोवेनियर व हस्तकला का ग्रोथ सेंटर विकसित किया जा रहा है. ग्रोथ सेंटर के संचालन के लिये चयनित जागरूक स्वयं सहायता समूह परकंडी को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. इसकी कार्य योजना ग्राम्य विकास विभाग तैयार करेगा. समेकित बाल विकास योजना के अंतर्गत केदारनाथ सोवेनियर नाम से ग्रोथ सेंटर स्वीकृत हुआ है. जिसका निर्माण 30 लाख की धनराशि से भटवाड़ीसैंण जिला उद्योग केंद्र के समीप किया जा रहा है.
भटवाड़ीसैंण ग्रोथ सेंटर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा स्थानीय संसाधनों के अनुरूप ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे हैं, जो पहाड़ के लिये ग्रामीण विकास का केंद्र बनेंगे. ग्रोथ सेंटर का उद्देश्य है कि स्थानीय उत्पादों की बिक्री उनके घर के पास ही हो और अच्छी कीमत मिल पाए. निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना निदेशक ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्रोथ सेंटर के संचालन के लिए परकंडी ग्राम की स्वयं सहायता समूह का चयन किया गया है. इस समूह की महिलाओं द्वारा ग्रोथ सेंटर में ही केदारनाथ सोवेनियर का उत्पाद तैयार कर बेचा जाएगा.
ये भी पढ़े: राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने भंडार गृह का किया औचक निरीक्षण, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना ने सहायक परियोजना निदेशक को महिला समूह के द्वारा ग्रोथ सेंटर के संचालन के लिए नियोजन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जागरूक महिला स्वयं सहायता समूह को ग्रोथ सेंटर के संचालन का पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्हें इस प्रकार सशक्त किया जाए कि वे सरकारी सहायता के बिना आजीवन केंद्र चलाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करे.