ETV Bharat / state

केदारनाथ में बर्फबारी के बीच वेस्टर्न कपड़ों में महिला करा रही थी फोटोशूट, फिर क्या हुआ पढ़िए

केदारनाथ में भारी बर्फबारी और ठंड के बीच एक महिला वेस्टर्न कपड़ों में अपने दोस्तों के साथ फोटोशूट करा रही थी. ये देख तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने इन यात्रियों का जमकर खरी-खोटी सुनाई. साथ ही इन लोगों का फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो वायरल कर दिया.

kedarnath-priest-furious-after-seeing-woman-doing-photoshoot
महिला यात्री को तीर्थ पुरोहितों ने सुनाई खरी खोटी
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:51 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. यहां कुछ लड़के अपनी महिला मित्र के साथ घूमने आये थे. इस दौरान महिला फोटो शूट के लिए भारी बर्फबारी के बावजूद कम कपड़े पहने हुई थी. मंदिर के पास उसके दोस्त उसकी तस्वीर ले रहे थे, जिससे तीर्थ पुरोहित भड़क गए. उन्होंने यात्रियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मामला बिगड़ता देख तीर्थयात्रियों ने उनसे माफी मांगी और महिला ने अपनी जैकेट पहन ली.

तीर्थ पुरोहितों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसके बाद से लोग तीर्थयात्रियों की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी के साथ ही जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में धाम का वातावरण काफी ठंडा है. ठिठुरन बढ़ने से जहां तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं, कुछ महिला तीर्थयात्री वेस्टर्न कपड़ों में केदारनाथ पहुंचकर फोटो खिंचवा रही हैं. ऐसे में तीर्थ पुरोहितों का आक्रोश भड़क उठा.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे से पहले केदारधाम पहुंचे हरीश रावत, बाबा से लिया जीत का आशीर्वाद

आज एक महिला अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ धाम पहुंची. यहां पहुंचने के बाद महिला ने अपना जैकेट निकाल दिया और उसके दोस्त उसकी तस्वीर लेने लगे. यह देखकर तीर्थ पुरोहित आक्रोशित हो गए. उन्होंने पास जाकर महिला और उसके दोस्तों का फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

वीडियो में पुरोहित ने कहा कि धार्मिक स्थलों को कुछ लोगों ने घूमने-फिरने का अड्डा बना दिया है. यहां आकर अर्द्धनग्न अवस्था में तस्वीरें ली जा रही हैं. यह धार्मिक संस्कृति का घोर अपमान है. धर्म स्थलों को बर्बाद किया जा रहा है. धाम में भारी ठंड पड़ रही है और कुछ लोग यहां आकर अर्द्धनग्न अवस्था में तस्वीरे लेकर धर्मिक स्थलों को बदनाम करने में लगे हैं. तीर्थ पुरोहितों ने यात्रियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उसके बाद यात्रियों की ओर से माफी मांगी गई.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. यहां कुछ लड़के अपनी महिला मित्र के साथ घूमने आये थे. इस दौरान महिला फोटो शूट के लिए भारी बर्फबारी के बावजूद कम कपड़े पहने हुई थी. मंदिर के पास उसके दोस्त उसकी तस्वीर ले रहे थे, जिससे तीर्थ पुरोहित भड़क गए. उन्होंने यात्रियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मामला बिगड़ता देख तीर्थयात्रियों ने उनसे माफी मांगी और महिला ने अपनी जैकेट पहन ली.

तीर्थ पुरोहितों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसके बाद से लोग तीर्थयात्रियों की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी के साथ ही जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में धाम का वातावरण काफी ठंडा है. ठिठुरन बढ़ने से जहां तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं, कुछ महिला तीर्थयात्री वेस्टर्न कपड़ों में केदारनाथ पहुंचकर फोटो खिंचवा रही हैं. ऐसे में तीर्थ पुरोहितों का आक्रोश भड़क उठा.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे से पहले केदारधाम पहुंचे हरीश रावत, बाबा से लिया जीत का आशीर्वाद

आज एक महिला अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ धाम पहुंची. यहां पहुंचने के बाद महिला ने अपना जैकेट निकाल दिया और उसके दोस्त उसकी तस्वीर लेने लगे. यह देखकर तीर्थ पुरोहित आक्रोशित हो गए. उन्होंने पास जाकर महिला और उसके दोस्तों का फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

वीडियो में पुरोहित ने कहा कि धार्मिक स्थलों को कुछ लोगों ने घूमने-फिरने का अड्डा बना दिया है. यहां आकर अर्द्धनग्न अवस्था में तस्वीरें ली जा रही हैं. यह धार्मिक संस्कृति का घोर अपमान है. धर्म स्थलों को बर्बाद किया जा रहा है. धाम में भारी ठंड पड़ रही है और कुछ लोग यहां आकर अर्द्धनग्न अवस्था में तस्वीरे लेकर धर्मिक स्थलों को बदनाम करने में लगे हैं. तीर्थ पुरोहितों ने यात्रियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उसके बाद यात्रियों की ओर से माफी मांगी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.