रुद्रप्रयाग : लगातार हो रही बारिश के कारण बंद पड़े केदारनाथ हाईवे को चौथे दिन राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने आवाजाही के लिए खोल दिया है. परेशानी की बात यह है कि हाईवे खुलने के बाद भी बोल्डर और मलबों का गिरना जारी है, जिस कारण यात्रियों को सफर करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा में तीन दिनों से बंद पड़ा था. लगातार हो रही बारिश के कारण वहां पर ऊपरी पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहा था, जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने आवागमन बंद कर दिया था. यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग के जरिये भेजा जा रहा था. वैकल्पिक मार्ग से यात्रियों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही थी. यात्री उबड़ खाबड़ रास्तों से होकर निकल रहे थे.
यह भी पढ़ें-मौसम की मार किसानों पर पड़ी भारी, ओलावृष्टि से फसल हुई बर्बाद
चौथे दिन धूप खिलने पर राजमार्ग विभाग ने तेजी से कार्य करते हुए राजमार्ग को खोल दिया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली, मगर अभी भी केदारनाथ हाईवे के कई स्थानों पर आवागमन करना कठिन है. डेंजर जोन स्थलों पर गिरते मलबा और पत्थर बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं.