रुद्रप्रयाग: बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले मोटरमार्गों की स्थिति बदहाल हो गई है. केदारघाटी में केदारनाथ हाईवे जगह-जगह वॉश आउट हो गया है और बमुश्किल यहां वाहनों की आवाजाही हो रही है. दूसरी ओर ग्रामीण जनता मोटरमार्ग पर उफान में आए गधेरों को जान जोखिम में डालकर पार कर रही है. इतना ही नहीं, दुपहिया वाहनों को एक साथ कई लोग उठाकर सड़क को आर-पार करवा रहे हैं.
पहाड़ों में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण सबसे अधिक नुकसान केदारनाथ हाईवे को हो रहा है. हाईवे पर जगह-जगह बोल्डर और मलबा गिर रहा है, जिस कारण केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है और वाहन चालकों को हाईवे पर वाहनों को आर-पार कराना मुश्किल हो रहा है.
पढ़ें- भविष्य संवारने के लिए उफनते गदेरे को पार कर स्कूल जा रहे छात्र-छात्राएं, देखें खौफनाक वीडियो
गुप्तकाशी में केदारनाथ हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा बह गया, जिसके बाद संकरे हाईवे पर बमुश्किल वाहन आर-पार हो रहे हैं. दूसरी ओर द्वितीय केदार मदमहेश्वर को जोड़ने वाला ऊखीमठ-मनसूना मोटरमार्ग कल से बंद है. यहां सड़क का एक बहुत बड़ा हिस्सा गदेरे के तेज बहाव में बह गया है.
सड़क के बीचों बीच बह रहे गदेरे को ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं तो वहीं ग्रामीण दुपहिया वाहनों को एक साथ उठाकर आर-पार करवा रहे हैं. लगातार बारिश के कारण दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं. वर्तमान समय में रुद्रप्रयाग जनपद में 20 से भी अधिक लिंक मोटरमार्ग बंद पड़े हुए हैं.