रुद्रप्रयागः केदारघाटी में लगातार बारिश हो रही है. जिस कारण केदारनाथ हाईवे कई जगहों पर बाधित हो गया है. ऐसे में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुप्तकाशी के पास विद्याधाम के नीचे पांच दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग ध्वस्त है. कार्यदायी संस्था की ओर से युद्ध स्तर पर राजमार्ग के सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मजदूरों के सामने दिक्कतें आ रही है.
विश्वनाथ मंदिर बाईपास से वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है. यहां पर राइंका गुप्तकाशी के पास मार्ग पर भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण कई घंटे जाम लग रहा है. इसके साथ ही गौरीकुंड के पास मुनकटिया में भी तीन दिनों से मार्ग बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को पांच किमी का सफर पैदल करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण के बीच भी रिकॉर्ड तोड़ श्रदालु पहुंचे रुद्रनाथ
गुप्तकाशी के पास विद्या धाम में करीब 70 मीटर राजमार्ग बह चुका है. यहां पर ऊपर की ओर से सुरक्षा दीवार का निर्माण तो किया गया, लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण निर्माणाधीन कोई भी सुरक्षा दीवार टिक नहीं पा रही है. ऐसे में नीचे की ओर से ही सुरक्षा दीवार निर्मित की जा रही है. केदारनाथ हाईवे पर सफर करने वाले तीर्थयात्री राजमार्ग के जगह-जगह बाधित होने से परेशान हैं. ऐसे में उन्हें वैकल्पिक मार्गों से सफर तय करना पड़ रहा है, जिस कारण उन्हें घंटों का समय लग रहा है.