रुद्रप्रयागः बीते तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से बांसबाड़ा में भारी मलबा आ गया है. जिससे केदारनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है. वहीं पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है. स्थानीय लोग और पर्यटक जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं.
बता दें कि, रुद्रप्रयाग जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ी दरक रही हैं. बुधवार सुबह केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा में पहाड़ी से मलबा आ गया. जिस कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. कई घंटों से हाईवे पर स्थानीय लोग और पर्यटक फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः खस्ताहाल हालत पर 10 वर्षों से आंसू बहा रहा मार्ग, आखिर कब सुध लेगा प्रशासन?
गौर हो कि बांसबाड़ा में ही तीन दिन पहले उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, केदारनाथ विधायक मनोज रावत और रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के वाहन के ऊपर भी पत्थर गिरे थे. मंत्री और विधायक एक ही वाहन में बैठे थे, गनीमत ये रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी. हालांकि, वाहन को काफी क्षति पहुंची थी और तीनों की जान बाल-बाल बची थी.