रुद्रप्रयाग : लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ नेशनल हाईवे बांसबाड़ा में देर रात से बंद है. बारिश के कारण हाईवे के दोनों तरफ केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्री फंसे हुए हैं. लगातार पत्थरों के गिरने के कारण हाईवे को खोलने का काम शुरू नहीं हो पा रहा है.
दरअसल, रुद्रप्रयाग जिले में कल रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बरसात के चलते केदारनाथ हाईवे का डेंजर जोन बांसबाड़ा पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. हाईवे पर कल रात से लगातार पत्थरों की बरसात हो रही है. हाईवे के दोनों तरफ केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं. हाईवे पर बरसात की तरह पत्थरों की बारिश हो रही है. पत्थरों के रुकने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. इस कारण हाईवे को खोलने का कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें: त्रियुगीनारायण ट्रैक पर लापता हुए ट्रैकर्स तक पहुंची SDRF, हेलीकॉप्टर से लाएगी रुद्रप्रयाग