रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में बीते दो दिनों से बर्फबारी का दौर का जारी है. बर्फबारी के बावजूद भी गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने का काम जारी है. लेकिन लिनचौली से आगे पुलिस के जवानों और मजदूरों को काम करने के लिए मना कर दिया.
केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे खोले जाने है. ऐसे में जिला प्रशासन अभी से यात्रा की तैयारियों में जुटा है. इस बार चारधाम में काफी बर्फबारी हुई है. पुलिस के जवान मजदूरों के साथ मिलकर केदरानाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम कर रहे है, लेकिन बीते दो दिनों से केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है. ऐसे में जवानों और मजदूरों को बर्फ हटाने में काफी मुश्किलें हो रही है.
पढ़ें- VIDEO: विधायक ने बर्फबारी में लगाई दौड़, गैरसैंण की वादियों का उठाया लुत्फ
इधर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि मौसम विभाग का अलर्ट जारी है. मौसम खराब होने के कारण बर्फ हटाने का कार्य बंद है. मौसम खुलने पर ही रास्ता खोलने का काम दोबारा शुरू किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि केदारनाथ में बर्फवारी के कारण पुलिस जवान गौरीकुंड आ गये थे. अब प्रशासन की ओर से बर्फ को हटाया जा रहा है. ऐसे में पुलिस के जवान भी मजदूरों के साथ आगे बढ़ रहे हैं.