ETV Bharat / state

Kedarnath Dham Snowfall: धूप निकलते ही चांदी की तरह चमका बाबा का धाम, देखें अद्भुत श्रृंगार का वीडियो

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 1:49 PM IST

केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे धाम में कई फीट बर्फ जम गई है. वहीं बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम का नजारा देखते ही बन रहा है. धूप निकले के बाद पूरा धाम चांदी की तरह चमक रहा है.

kedarnath
केदारनाथ धाम

धूप निकलते ही चांदी की तरह चमका बाबा केदार का धाम

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख हैं. पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं विश्व विख्यात केदारनाथ धाम का प्रकृति ने बर्फबारी से भव्य श्रृंगार किया है. अभी भी केदारनाथ धाम चार फीट बर्फ से ढका हुआ है. केदारनाथ धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. हालांकि दो दिनों तक हुई बर्फबारी के कारण धाम में अब मौसम साफ हो गया है. मौसम साफ होने के बाद धाम में रह रहे साधु-संतों और आईटीबीपी के जवानों ने भी राहत की सांस ली है.

पहाड़ों में पिछले दो दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ हो गया है. वहीं केदारपुरी में बर्फबारी ने बाबा केदार का भव्य श्रृंगार किया है. केदारनाथ धाम चार फीट बर्फ से ढका हुआ है. धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ है. धाम में चटक धूप खिलने के बाद नजारा देखते ही बन रहा है. यहां केदारपुरी चांदी की तरह चमक रही है. अब धीरे-धीरे धाम का मौसम साफ हो रहा है. मार्च प्रथम सप्ताह में मौसम साफ रहने के बाद धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएंगे, जबकि अप्रैल अंतिम सप्ताह में केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल सकते हैं.
पढ़ें-Chardham Yatra 2023: 22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट, 26 से शुरू होगी केदारनाथ यात्रा

इसकी घोषणा महाशिवरात्रि पर्व पर होनी है. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महा शिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में घोषित की जानी है. केदारपुरी में बर्फबारी के बीच आईटीबीपी के जवान सुरक्षा में तैनात हैं. इसके अलावा धाम में सात से आठ साधु-संत भी रह रहे हैं, जो बाबा केदारनाथ की तपस्या कर रहे हैं. केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. गंगोत्री धाम के कपाट इस बार 22 अप्रैल को खुल रहे हैं. यमुनोत्री धाम के कपाट भी 22 अप्रैल को ही खुलेंगे. इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे.

धूप निकलते ही चांदी की तरह चमका बाबा केदार का धाम

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख हैं. पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं विश्व विख्यात केदारनाथ धाम का प्रकृति ने बर्फबारी से भव्य श्रृंगार किया है. अभी भी केदारनाथ धाम चार फीट बर्फ से ढका हुआ है. केदारनाथ धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. हालांकि दो दिनों तक हुई बर्फबारी के कारण धाम में अब मौसम साफ हो गया है. मौसम साफ होने के बाद धाम में रह रहे साधु-संतों और आईटीबीपी के जवानों ने भी राहत की सांस ली है.

पहाड़ों में पिछले दो दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ हो गया है. वहीं केदारपुरी में बर्फबारी ने बाबा केदार का भव्य श्रृंगार किया है. केदारनाथ धाम चार फीट बर्फ से ढका हुआ है. धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ है. धाम में चटक धूप खिलने के बाद नजारा देखते ही बन रहा है. यहां केदारपुरी चांदी की तरह चमक रही है. अब धीरे-धीरे धाम का मौसम साफ हो रहा है. मार्च प्रथम सप्ताह में मौसम साफ रहने के बाद धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएंगे, जबकि अप्रैल अंतिम सप्ताह में केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल सकते हैं.
पढ़ें-Chardham Yatra 2023: 22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट, 26 से शुरू होगी केदारनाथ यात्रा

इसकी घोषणा महाशिवरात्रि पर्व पर होनी है. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महा शिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में घोषित की जानी है. केदारपुरी में बर्फबारी के बीच आईटीबीपी के जवान सुरक्षा में तैनात हैं. इसके अलावा धाम में सात से आठ साधु-संत भी रह रहे हैं, जो बाबा केदारनाथ की तपस्या कर रहे हैं. केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. गंगोत्री धाम के कपाट इस बार 22 अप्रैल को खुल रहे हैं. यमुनोत्री धाम के कपाट भी 22 अप्रैल को ही खुलेंगे. इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.