रुद्रप्रयाग: जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति (यूकेडी) दल का दामन थामा. यूकेडी के केद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने मोहित डिमरी और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान यूकेडी के नेताओं ने फूल मालाओं से मोहित डिमरी का स्वागत किया. मौके पर दल के शीर्ष पदाधिकारियों के नेतृत्व में तिलवाड़ा पेट्रोल पम्प से कार्यक्रम स्थल तक जुलूस निकाला गया. केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में उक्रांद की सरकार बनी तो युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. स्थानीय लोगों को बिजली-पानी मुफ्त में मिलेगी. गांवों में स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधा आधुनिक होगी.
पढ़ें- हरीश रावत ने रेखा आर्य के बाद हरक पर साधा निशाना, 12 नवंबर को सांकेतिक उपवास
इस दौरान मोहित डिमरी ने कहा कि शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए वह उक्रांद में शामिल हुए हैं. उनका सपना गैरसैंण को राजधानी बनाने के साथ यहां के युवाओं को रोजगार देने का है. जल, जंगल और जमीन बचाने का है. उन्होंने परिसीमन के कारण लगातार घट रही पहाड़ की विधानसभा सीटों के मुद्दे को भी उठाया. समय रहते पहाड़ के लोग नहीं जागे तो पहाड़ का अस्तित्व खतरे में आ जायेगा.