ETV Bharat / state

फूलदेई महोत्सव में घोघा जातरा का आयोजन, इंद्रासिणी जैली बनी विजेता - फूलदेई महोत्सव में घोघा जातरा का आयोजन

अगस्त्यमुनि में फूलदेई महोत्सव में आयोजित घोघा जातरा प्रतियोगिता में इंद्रासिणी जैली की टीम ने पहला स्थान हासिल किया है. इस बार घोघा जातरा का 11वां आयोजन था.

phooldei mahotsav
फूलदेई महोत्सव
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 9:40 PM IST

रुद्रप्रयागः अगस्त्यमुनि में घोघा जातरा की धूम रही. इस दौरान बच्चों की सांस्कृतिक जातरा के अवसर पर पूरा बाजार जै-जै घोघा माता, पयां पाती फ्यूंल्या फूल के उद्घोषों से गूंजता रहा. इस फूलदेई महोत्सव में आयोजित घोघा जातरा प्रतियोगिता में इंद्रासिणी जैली की टीम विजेता रही. जबकि, द्वितीय स्थान पर प्रावि मणिपुर और तृतीय स्थान पर राज राजेश्वरी कंडारा की टीम रही.

phooldei mahotsav
फूलदेई महोत्सव

दरअसल, दस्तक पत्रिका परिवार की ओर से पहाड़ की पौराणिक, सांस्कृतिक विरासत फूलदेई महोत्सव एवं घोघा जातरा के 11वें भव्य आयोजन किया गया था. जिसमें विभिन्न गांवों से आई दो दर्जन से ज्यादाटीमों ने देव डोलियां के साथ नृत्य और गायन के साथ प्रतिभाग किया. बाद में स्पोर्ट्स मैदान स्थित बहुद्देशीय मंच पर हुए मुख्य कार्यक्रम में घोघा टीमों ने अपने गायन एवं नृत्य से सबका मन मोहा.

ये भी पढ़ेंः देवभूमि में होली की धूम, महिलाओं ने निकाला सांस्कृतिक जुलूस

कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्की आनंद ने दस्तक की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रकृति की बेटी और फूलों की देवी घोघा माता बच्चों की पूजा से प्रसन्न होती है. यह त्यौहार बसंच एवं नव वर्ष के आगमन का द्योतक है. युवा लेखिका सिमरन को लेखन और वयोवृद्ध माता दर्शनी देवी को कोविड काल में प्रधानमंत्री फण्ड में दो लाख रुपये दान देने पर दस्तक उम्मीदों के पहाड़ सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया.

रुद्रप्रयागः अगस्त्यमुनि में घोघा जातरा की धूम रही. इस दौरान बच्चों की सांस्कृतिक जातरा के अवसर पर पूरा बाजार जै-जै घोघा माता, पयां पाती फ्यूंल्या फूल के उद्घोषों से गूंजता रहा. इस फूलदेई महोत्सव में आयोजित घोघा जातरा प्रतियोगिता में इंद्रासिणी जैली की टीम विजेता रही. जबकि, द्वितीय स्थान पर प्रावि मणिपुर और तृतीय स्थान पर राज राजेश्वरी कंडारा की टीम रही.

phooldei mahotsav
फूलदेई महोत्सव

दरअसल, दस्तक पत्रिका परिवार की ओर से पहाड़ की पौराणिक, सांस्कृतिक विरासत फूलदेई महोत्सव एवं घोघा जातरा के 11वें भव्य आयोजन किया गया था. जिसमें विभिन्न गांवों से आई दो दर्जन से ज्यादाटीमों ने देव डोलियां के साथ नृत्य और गायन के साथ प्रतिभाग किया. बाद में स्पोर्ट्स मैदान स्थित बहुद्देशीय मंच पर हुए मुख्य कार्यक्रम में घोघा टीमों ने अपने गायन एवं नृत्य से सबका मन मोहा.

ये भी पढ़ेंः देवभूमि में होली की धूम, महिलाओं ने निकाला सांस्कृतिक जुलूस

कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्की आनंद ने दस्तक की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रकृति की बेटी और फूलों की देवी घोघा माता बच्चों की पूजा से प्रसन्न होती है. यह त्यौहार बसंच एवं नव वर्ष के आगमन का द्योतक है. युवा लेखिका सिमरन को लेखन और वयोवृद्ध माता दर्शनी देवी को कोविड काल में प्रधानमंत्री फण्ड में दो लाख रुपये दान देने पर दस्तक उम्मीदों के पहाड़ सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.