रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. पहले जहां प्रतिदिन करीब तीन हजार तीर्थयात्री पहुंच रहे थे, वहीं यात्रा में अब छः हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा के धाम पहुंच रहे हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने से कोरोना की गाइडलाइन का भी पालन नहीं हो पा रहा है. केदारनाथ धाम में आज दोपहर हल्की बर्फबारी हुई. ऐसे में धाम में रह रहे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं की करीब चार सौ मीटर लंबी लाइन लगने से अव्यवस्थाएं फैलनी शुरू हो गई है. रहने की व्यवस्था न होने से रात के समय सैकड़ों तीर्थयात्री मंदिर परिसर के बाहर ठंड में सोने को मजबूर हैं. केदार यात्रा में अब तक 96 हजार 671 हजार तीर्थयात्री आ चुके हैं. इनमें 26 हजार पांच सौ तीर्थयात्री हेली सेवा से धाम पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण होटलों के दाम भी बढ़ गए हैं, जबकि खाने के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो गयी है.
प्रदेश सरकार ने 12 जून से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू की थी और अब तक 96 हजार 671 तीर्थयात्री धाम पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं. इनमें 26 हजार पांच सौ तीर्थयात्री हेली सेवा के जरिये धाम पहुंचे है. धाम के लिए जाखधार, गुप्तकाशी, फाटा, मैखण्डा, शेरसी व सोनप्रयाग से नौ हेली सेवाएं संचालित हो रही है. इन दिनों 1500 से अधिक तीर्थयात्री हेली सेवाओं से हर रोज धाम पहुंच रहे हैं.
केदारनाथ धाम में 28 अक्टूबर को 3,310 तीर्थयात्री पहुंचे थे. 29 अक्टूबर को 3,570, 30 अक्टूबर को 4,138, 31 अक्टूबर को 4,754 तीर्थयात्री धाम पहुंचे. सबसे ज्यादा तीर्थयात्री एक नवंबर यानी आज धाम पहुंचे हैं. यह इस वर्ष की यात्रा का सबसे बड़ा आंकड़ा है. एक नवंबर को धाम में 6 हजार 517 तीर्थयात्री पहुंचे, जिसमें 3736 पुरूष, महिला 2,412 व 369 बच्चे शामिल हैं.
धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी
वहीं, केदारनाथ सहित ऊंची पहाड़ियों में आज हल्का हिमपात हुआ. केदारनाथ सहित मदमहेश्वर, तुंगनाथ, कालीशिला आदि क्षेत्रों में स्थित पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी होने से तापमान शून्य नीचे चला गया है. धाम में सीजन की यह दूसरी बर्फबारी है.