रुद्रप्रयाग: कोरोना से जंग में समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. इसी कड़ी में भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संस्था भी लगातार अपना योगदान दे रहा है. स्काउट और गाइड्स अपने-अपने घरों में लाॅकडाउन का पालन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं.
जिला संगठन कमिश्नर गाइड्स शोभा डोभाल और स्काउट मास्टर शीशपाल पंवार के निर्देशन में स्काउट एवं गाइड्स ने पोस्टर, बैनर व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरुक रहने के लिए प्रेरित किया. भारत स्काउट एवं गाइड्स के जिला कमिश्नर एसएस रावत ने बताया कि जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप राणा और राजेश बिष्ट के निर्देशन में नगर क्षेत्र अगस्त्यमुनि में निर्धन, असहाय एवं दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में मरीजों की संख्या 37, देश में अब तक 414 की मौत
मामले में एसडीआरएफ द्वारा जूम ऐप से भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें जिला संस्था की ओर से एसएस रावत, शिव प्रसाद सकलानी, धनंजय भण्डारी, सोनाथ पोस्ती, अरविन्द कुमार चमोला, डीपी कोठारी, शीशपाल पंवार, विनय सेमवाल, दीपक नेगी, प्रेम सिंह रावत, विनोद भट्ट, प्रमोद रावत, आशीष काला सूरज कुंवर आदि प्रशिक्षण ले रहे हैं