रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ राजमार्ग से सटे नगरासू इलाके में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. ग्रामीण पानी के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं. एक बाल्टी पानी के लिए भी ग्रामीणों को कई किमी की दौड़ लगानी पड़ रही है. खास बात ये है कि नगरासू इलाका रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के गृह क्षेत्र में आता है. ऐसे में लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है.
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगरासू इलाके में कई दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है. लोगों को एक बाल्टी पानी लेने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि 2018 से जिला प्रशासन व जल संस्थान को समस्या से अवगत करा रहे हैं लेकिन कोई सुध लेने के लिए तैयार नहीं है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण शुरू होने के बाद से हालात और भी दयनीय हो गए हैं. कार्यदायी संस्थाओं द्वारा डंपिंग जोन पेयजल स्रोतों के पास बनाए गए हैं, जिससे पेयजल संकट पैदा हो गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के ये मंत्री बचपन में बेचते थे गुब्बारे, उसी जगह पहुंचे तो छलक पड़े आंसू
ग्राम प्रधान ऊषा देवी का कहना है कि विधायक के गृह क्षेत्र में ही पानी को लेकर जनता परेशान है, तो दूरस्थ इलाकों की क्या स्थिति होगी. बीते तीन सालों से जल संस्थान व प्रशासन को स्थिति से अवगत कराने के बाद भी हालात सुधरने के बजाय दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं. ग्रामीणों ने जल्द पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने कहा कि बारिश न होने के कारण पयेजल स्त्रोत सूखने के कगार पर हैं, जिस कारण ऐसे इलाकों में टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है.