रुद्रप्रयाग: जनपद में कोरोना संक्रमण के तीन और मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. मेडिकल चेपअप के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 65 मामले हो चुके हैं.
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि एक ही परिवार के तीन सदस्य पांच दिन पहले मुंबई से लौटे थे. जिन्हें क्वारंटाइन किया गया था. दो दिन पहले उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेजे गए थे. वहीं, शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं वन्यजीव, दहशत का माहौल
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जहां कम से कम दस दिन रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि 37 और लोगों के सैंपल भी कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में अभी तक 1567 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें 1451 नेगेटिव और 65 पॉजिटिव आए हैं. जबकि, 51 सैंपल की रिर्पोट अभी तक नहीं आई है.