ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू, धाम में लगा भक्तों का तांता, 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन - रुद्रप्रयाग की ताजा खबरें

Devotees reached in Kedarnath dham विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बहुत दिनों बाद आज भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली है. सोमवार और मंगलवार को यात्रा बंद रहने के बाद बुधवार देर रात तक भारी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंचे. धाम में अब तक 11 लाख 89 हजार श्रद्धालु पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 4:27 PM IST

केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू

रुद्रप्रयाग : बीते दिनों हुई बारिश का केदारनाथ यात्रा पर बुरा असर पड़ा है. पैदल मार्ग पर जगह-जगह नाले उफान आ गए. जिससे दो दिनों तक यात्रा को बंद रखना पड़ा था. केदारनाथ धाम जाने वाले यात्री हजारों की संख्या में धाम जाने का इंतजार करते रहे. ऐसे में बुधवार को यात्रा शुरू हुई और देर रात तक हजारों की संख्या में यात्री केदारनाथ पहुंचे. दो दिनों से केदारनाथ धाम में मौसम साफ है.

तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह सुरक्षा जवान तैनात: डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ में लगातार मौसम ख़राब हो रहा है. जिससे यात्रा पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है. बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ा था, लेकिन बुधवार को मौसम साफ होने के बाद यात्रा शुरू हुई. जिससे भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण पैदल मार्ग को क्षति पहुंची है, लेकिन रास्ते को चलने लायक बना दिया गया है. तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर सुरक्षा जवान तैनात हैं और स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैदी से जुटा हुआ है.

Devotees reached in Kedarnath dham
केदारनाथ धाम में भक्तों का लगा जमावड़ा

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा रोकी गई, केदारनाथ धाम में भारी बारिश से तबाही, नेपाली परिवार पर गिरा बोल्डर, एक की मौत

5900 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा कराई गई उपलब्ध: चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाता है, तो स्वास्थ्य विभाग उसका अच्छे से इलाज कर रहा है. जिसके लिए यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है. चिकित्सकों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक ओपीडी व आकस्मिक सुविधाओं सहित 1 लाख 71 हजार श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज किया गया है, जबकि अब तक 5,900 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में डोली गुजरते ही श्रद्धालुओं के सिर पर गिरी घंटी, किसी ने बताया अशुभ तो...

केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू

रुद्रप्रयाग : बीते दिनों हुई बारिश का केदारनाथ यात्रा पर बुरा असर पड़ा है. पैदल मार्ग पर जगह-जगह नाले उफान आ गए. जिससे दो दिनों तक यात्रा को बंद रखना पड़ा था. केदारनाथ धाम जाने वाले यात्री हजारों की संख्या में धाम जाने का इंतजार करते रहे. ऐसे में बुधवार को यात्रा शुरू हुई और देर रात तक हजारों की संख्या में यात्री केदारनाथ पहुंचे. दो दिनों से केदारनाथ धाम में मौसम साफ है.

तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह सुरक्षा जवान तैनात: डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ में लगातार मौसम ख़राब हो रहा है. जिससे यात्रा पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है. बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ा था, लेकिन बुधवार को मौसम साफ होने के बाद यात्रा शुरू हुई. जिससे भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण पैदल मार्ग को क्षति पहुंची है, लेकिन रास्ते को चलने लायक बना दिया गया है. तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर सुरक्षा जवान तैनात हैं और स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैदी से जुटा हुआ है.

Devotees reached in Kedarnath dham
केदारनाथ धाम में भक्तों का लगा जमावड़ा

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा रोकी गई, केदारनाथ धाम में भारी बारिश से तबाही, नेपाली परिवार पर गिरा बोल्डर, एक की मौत

5900 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा कराई गई उपलब्ध: चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाता है, तो स्वास्थ्य विभाग उसका अच्छे से इलाज कर रहा है. जिसके लिए यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है. चिकित्सकों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक ओपीडी व आकस्मिक सुविधाओं सहित 1 लाख 71 हजार श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज किया गया है, जबकि अब तक 5,900 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में डोली गुजरते ही श्रद्धालुओं के सिर पर गिरी घंटी, किसी ने बताया अशुभ तो...

Last Updated : Aug 17, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.