रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर इन दिनों सफर करना खतरे से खाली नहीं है. ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते बिना बारिश के ही पहाड़ियां टूट रही हैं. जबकि केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे पर कई डेंजर जोन बना दिए गए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड के चारो धामों को ऑलवेदर रोड से जोड़ने की केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. पिछले दो सालों से इस योजना पर कार्य किया जा रहा है. वहीं अभी भी इस योजना पर काफी कार्य करना रह गया है. गौरतलब है कि चार धाम में हर साल लाखों की संख्या में यात्री आते हैं. ऐसे में ग्रीष्मकाल के छह महीनों में तेज गति से कार्य नहीं हो पाता है.
यह भी पढ़ें: 400 सालों का इतिहास समेटे हुए है कुमाऊं की खड़ी होली, मुस्लिम भी होते हैं शामिल
बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह कार्यदायी संस्थाओं की ओर से चटटानों को गिराया जा रहा है. इसके अलावा डेंजर जोन को समाप्त भी किया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक हाईवे पर दिन-रात कार्य जारी है. अप्रैल महीने तक हाईवे के डेंजर जोन के अलावा कम चौड़ाई वाले स्थानों का चौड़ीकरण भी कर लिया जाएगा. डीएम ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं को समय पर आवश्यक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे चारधाम यात्रा में कोई व्यवधान न आए.