ETV Bharat / state

केदार यात्रा: खत्म हुआ श्रद्धालुओं का इंतजार, 8 कंपनियों के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान - kedarnath

बाबा केदारनाथ के लिए गुरुवार सुबह (16 मई) से हेली सेवाएं शुरू दी गई हैं. डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद हेली सेवा शुरू कर दी गई और श्रद्धालु हेली सेवा के जरिए केदारनाथ पहुंचने भी लगे हैं.

8 हेली कंपनियों की उड़ान शुरू
author img

By

Published : May 16, 2019, 2:16 PM IST

Updated : May 16, 2019, 5:29 PM IST

रुद्रप्रयाग: लंबे इंतजार के बाद बाबा केदारनाथ के लिए गुरुवार सुबह (16 मई) से हेली सेवाएं शुरू दी गई हैं. इस कदम से देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है. केदारनाथ के लिए 9 हेलीपैड से 8 कंपनियों ने अपनी सेवाएं शुरू की हैं.

बता दें कि उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथारिटी (यूकाडा) की ओर से हेली सेवा की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार को डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सभी हेलीपैड का निरीक्षण भी किया था. जिसके बाद गुरुवार सुबह डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद हेली सेवा शुरू कर दी गई. अब श्रद्धालु हेली सेवा के जरिए केदारनाथ पहुंचने भी लगे हैं.

पढ़ें: आग ने छिना जंगली जानवरों का आशियाना, आबादी वाले इलाके में खींच ला रही भूख-प्यास

वहीं, सुरक्षा टीम ने हेलीकाप्टरों की तकनीकी रूप से फिटनेस की जांच की. मानकों के अनुरूप कंपनियों के इंतजाम पूरे होने पर ही डीजीसीए ने हेली सेवा शुरू करने की अनुमति दी.

ये कंपनियां करेंगी हेली सेवा का संचालन-

हेलीपैड हेली कंपनी
गुप्तकाशी (3 हेलीपैड) आर्यन एविएशन, एरो क्राफ्ट
सेरसी (2 हेलापैड) हिमालयन हैरिटेज, ग्लोबल वेस्ट्रा
फाटा (4 हेलीपैड) पवन हंस, इंडो क्राफ्ट, यूटी एयर, खंभी एविएशन

रुद्रप्रयाग: लंबे इंतजार के बाद बाबा केदारनाथ के लिए गुरुवार सुबह (16 मई) से हेली सेवाएं शुरू दी गई हैं. इस कदम से देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है. केदारनाथ के लिए 9 हेलीपैड से 8 कंपनियों ने अपनी सेवाएं शुरू की हैं.

बता दें कि उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथारिटी (यूकाडा) की ओर से हेली सेवा की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार को डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सभी हेलीपैड का निरीक्षण भी किया था. जिसके बाद गुरुवार सुबह डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद हेली सेवा शुरू कर दी गई. अब श्रद्धालु हेली सेवा के जरिए केदारनाथ पहुंचने भी लगे हैं.

पढ़ें: आग ने छिना जंगली जानवरों का आशियाना, आबादी वाले इलाके में खींच ला रही भूख-प्यास

वहीं, सुरक्षा टीम ने हेलीकाप्टरों की तकनीकी रूप से फिटनेस की जांच की. मानकों के अनुरूप कंपनियों के इंतजाम पूरे होने पर ही डीजीसीए ने हेली सेवा शुरू करने की अनुमति दी.

ये कंपनियां करेंगी हेली सेवा का संचालन-

हेलीपैड हेली कंपनी
गुप्तकाशी (3 हेलीपैड) आर्यन एविएशन, एरो क्राफ्ट
सेरसी (2 हेलापैड) हिमालयन हैरिटेज, ग्लोबल वेस्ट्रा
फाटा (4 हेलीपैड) पवन हंस, इंडो क्राफ्ट, यूटी एयर, खंभी एविएशन
रूद्रप्रयाग - 
देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी भरी खबर है, लम्बे इन्तजार के बाद आखिरकार बाबा केदार के लिए आज सुबह से हेली सेवाऐं शुरू हो गयी हैं, डीजीसीए की अनुमति के बाद आज सुबह से ही श्रद्धालु हेली सेवा के जरिए केदारनाथ पहुचने लगे हैं, इससे बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को हेली सेवा का इंतजार खत्म हो गया है, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हेली सेवा शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, आज सुबह से 5 कम्पनीयों ने केदारनाथ के लिए अपनी सेवाऐं शुरू कर दी हैं, केदारनाथ के लिए 9 हेलीपैडों से ये सेवाऐं चल रही हैं, कई श्रद्धालुओं ने एडवांस बुकिंग भी करा रखी है, उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथारिटी (यूकाडा) की ओर से हेली सेवा के टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को डीजीसीए ने हेलीपैडों का निरीक्षण भी किया था, 
इसमें टीम ने हेलीपैडों में सुरक्षा प्रबंध और हेलीकाप्टरों की तकनीकी रूप से फिटनेस की जांच की, मानकों के अनुरूप कंपनियों के इंतजाम पूरे होेने पर डीजीसीए ने हेली सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी थी, केदारनाथ धाम के लिए फाटा, सेरसी, गुप्तकाशी स्थित नौ हेलीपैडों से हेली सेवा संचालित हो रही हैं,
ये कंपनियां करेंगी हेली सेवा का संचालन
हेलीपैड               हेली कंपनी
गुप्तकाशी          आर्यन एविएशन, एरो क्राफ्ट
सेरसी                हिमालयन हैरिटेज, ग्लोबल वेस्ट्रा
फाटा                 पवन हंस, इंडो क्राफ्ट, यूटी एयर, खंभी एविएशन
Last Updated : May 16, 2019, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.