रुद्रप्रयाग: मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी केदारनाथ समेत ऊंची पहाड़ियों पर जोरदार बर्फबारी हुई. जिसके कारण केदारनाथ में नौ फीट से भी अधिक बर्फ जम गई है. वहीं एक तरफ पर्यटन क्षेत्र चोपता, दुगलबिटटा में भी बर्फबारी से मौसम काफी ठंडा हो गया है. दूसरी तरफ जनपद में पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिसके कारण एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
केदारनाथ समेत ऊंची पहाड़ियों पर पूरे दिन बर्फबारी हुई है. जनपद के सभी जगहों पर पूरे दिन बारिश होती रही. तुंगनाथ, मद्महेश्वर, चोपता, पवालकांठा समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर जोरदार बर्फबारी हुई. जिसके कारण एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
ये भी पढ़े: बारिश की फिसलन से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, 2 की मौत
बता दें कि गौरीकुंड, त्रियुगीनारायण, चैमासी, गौंडारी, रांसी, तोषी गांवों समेत तीन दर्जनों गांवों में बर्फबारी से पूरा जन जीवन प्रभावित हो गया है. क्षेत्र के ऊंचाई वाले स्थानों पर पूरे दिन बर्फबारी के कारण मौसम काफी ठंडा हो गया है.