रुद्रप्रयाग: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में ठंड का सितम जारी है. वहीं, प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता-दुगलविट्टा में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. बड़ी संख्या पर्यटक में बर्फबारी का आनंद लेने के लिये पहुंच रहे हैं. ठंड के कारण सबसे अधिक दिक्कतें ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को हो रही हैं. कड़ाके की ठंड में ग्रामीण अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं.
दो दिन पूर्व उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है. रुद्रप्रयाग जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र चिरबिटिया, बधाणीताल, देवरियाताल समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई हैं. ठंड के कारण ग्रामीणों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हुई है. ठंड का सितम इतना है कि लोग घरों के अंदर कैद हैं या फिर अलाव का सहारा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
रुद्रप्रयाग के शहरी क्षेत्र रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा आदि जगह भी ठंड का कहर जारी है. पर्यटक स्थल चोपता-दुगलविट्टा में हुई बर्फबारी के बाद यहां पर्यटक भारी संख्या में पहुंचकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. पर्यटकों के पहुंचने से पर्यटन व्यवसाय में भी इजाफा हुआ है. वहीं, कोरोना काल में बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही से चोपता-दुगलविट्टा के व्यापारियों में खुशी देखी जा रही है.