रुद्रप्रयागः अगर बर्फबारी का मजा लेना है तो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में चोपता में आपको बहुत कुछ मिलेगा. हाड़ कंपा देने वाले ये खूबसूरत नजारे मिनी 'स्विट्जरलैंड' चोपता के हैं. वैसे इस तरह के नजारे हिमालयी इलाकों में हर जगह के हैं. लेकिन चोपता की बात इसलिए खास है, क्योंकि ये उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. बर्फबारी के वक्त पर्यटक यहां आना पसंद करते हैं. यहां बर्फबारी का आनंद लेते हैं और अच्छी-सुनहरी यादें लेकर वापस घर लौट जाते हैं.
चोपता में इस वक्त सीजन की दूसरी बर्फबारी चल रही है. चोपता में लगभग 2 फीट तक बर्फ जमा है. बर्फबारी का आलम ये है कि आपको यहां इस वक्त सिर्फ बर्फ ही बर्फ के नजारे दिखेंगे. चोपता की हसीन वादियां इस वक्त बर्फ की सफेद चादर में लिपटी हैं. इसलिए यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. जिससे व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.
पढ़ेंः कंडारा गांव के मयंक का IGCAR के लिए हुआ चयन, जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
उधर, बर्फबारी से चोपता-बदरीनाथ एनएच पर वाहनों की आवाजाही बन्द हो गयी है. जेसीबी मशीन के जरिए बर्फ को सड़क से साफ किया जा रहा है. चोपता के ऊपरी हिस्से तुंगनाथ, चंद्रशिला आदि क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है.