रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में विख्यात रुद्रप्रयाग के पर्यटक स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में जमकर बर्फबारी हो रही है. चोपता में अभी तक एक फीट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है. चोपता के बुग्यालों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. चोपता में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.
पढ़ें: वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर CS की बैठक, 8 जनवरी को सभी जिलों में ड्राई रन
रुद्रप्रयाग के हिमालयी क्षेत्र केदारनाथ, तुंगनाथ, चोपता आदि क्षेत्रों में दो दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है. चोपता को मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में जाना जाता है. बर्फबारी के बाद चोपता की सुंदरता पर चार चांद लग गये हैं. यहां लगातार बर्फबारी जारी है. अभी तक चोपता में एक फीट तक बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी होने के बाद भारी संख्या में पर्यटक चोपता का रुख कर रहे हैं. चोपता में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. वहीं भारी बर्फबारी के चलते फिलहाल चोपता-बदरीनाथ मोटरमार्ग बंद हो गया है.