ETV Bharat / state

पहाड़ पर बारिश का कहर: रुद्रप्रयाग में 4 मकान जमींदोज, कई घरों में घुसा मलबा

अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ने से रात के समय ही नदी किनारे स्थित घरों को खाली करवा दिया गया. साथ ही वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.

रुद्रप्रयाग में बारिश ने बरपाया कहर.
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 11:45 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के अगस्त्यमुनि और विजयनगर में बारिश ने जमकर कहर बरपाया. बीती देर रात भारी बारिश के कारण क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस गया और कई दोपहिया वाहन भी मलबे की चपेट में आ गये. इसके अलावा केदारनाथ हाईवे से सटे सिल्ली गांव में पहाड़ी से मलबा आने से चार आवासीय मकान जमींदोज हो गए. वहीं गोशाला के मलबे की चपेट में आने से कई मवेशियों का अभी तक पता नहीं है.

गौर हो कि अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से रात के समय ही नदी किनारे स्थित घरों को खाली करवा दिया गया. साथ ही वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. अगस्त्यमुनि में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिस कारण भारी नुकसान हुआ है. गुरुवार रात को केदारघाटी में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. खासकर केदारघाटी के अगस्त्यमुनि और विजयनगर में भूस्खलन होने के साथ ही नदी-नाले के उफान पर आने से लोगों के घरों में पानी और मलबा घुस गया.

रुद्रप्रयाग में बारिश ने बरपाया कहर.

पढ़ें-देहरादूनः जांच के एक साल बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं, अपर सचिव ने कही ये बात

अगस्त्यमुनि और विजयनगर में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे दोपहिया और चार पहिया वाहन सैलाब में फंस गए. केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह पार्किंग किये गये दोपहिया और बड़े वाहन भी मलबे की चपेट में आ गये. साथ ही स्थानीय लोग बीते रात से घरों में नहीं लौट पा रहे हैं. वहीं केदारनाथ हाईवे से सटे सिल्ली गांव में चार मंजिला आवासीय भवन पूर्णरूप से मलबे की भेंट चढ़ गया. इसके अलावा अन्य आवासीय भवनों को भी भारी क्षति पहुंची है. वहीं घरों में सो रहे लोगों ने रात को किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.

भवन के नीचे से बह रही मंदाकिनी नदी से कटाव होने और भवन के पीछे से पहाड़ टूटने के कारण घर मलबे की भेंट चढ़ गया. इसके अलावा गांव के निकट ही जंगल टूटकर आ गया, जिस कारण ग्रामीणों घबराए हुए हैं. बारिश और भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित हो गया है. हाईवे पर यात्री कई जगह फंसे हुये हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. उधर, अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी के समीप रहने वाले लोगों को रात को ही घर खाली करवा दिए थे. फिलहाल नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है.

रुद्रप्रयाग: जिले के अगस्त्यमुनि और विजयनगर में बारिश ने जमकर कहर बरपाया. बीती देर रात भारी बारिश के कारण क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस गया और कई दोपहिया वाहन भी मलबे की चपेट में आ गये. इसके अलावा केदारनाथ हाईवे से सटे सिल्ली गांव में पहाड़ी से मलबा आने से चार आवासीय मकान जमींदोज हो गए. वहीं गोशाला के मलबे की चपेट में आने से कई मवेशियों का अभी तक पता नहीं है.

गौर हो कि अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से रात के समय ही नदी किनारे स्थित घरों को खाली करवा दिया गया. साथ ही वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. अगस्त्यमुनि में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिस कारण भारी नुकसान हुआ है. गुरुवार रात को केदारघाटी में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. खासकर केदारघाटी के अगस्त्यमुनि और विजयनगर में भूस्खलन होने के साथ ही नदी-नाले के उफान पर आने से लोगों के घरों में पानी और मलबा घुस गया.

रुद्रप्रयाग में बारिश ने बरपाया कहर.

पढ़ें-देहरादूनः जांच के एक साल बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं, अपर सचिव ने कही ये बात

अगस्त्यमुनि और विजयनगर में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे दोपहिया और चार पहिया वाहन सैलाब में फंस गए. केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह पार्किंग किये गये दोपहिया और बड़े वाहन भी मलबे की चपेट में आ गये. साथ ही स्थानीय लोग बीते रात से घरों में नहीं लौट पा रहे हैं. वहीं केदारनाथ हाईवे से सटे सिल्ली गांव में चार मंजिला आवासीय भवन पूर्णरूप से मलबे की भेंट चढ़ गया. इसके अलावा अन्य आवासीय भवनों को भी भारी क्षति पहुंची है. वहीं घरों में सो रहे लोगों ने रात को किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.

भवन के नीचे से बह रही मंदाकिनी नदी से कटाव होने और भवन के पीछे से पहाड़ टूटने के कारण घर मलबे की भेंट चढ़ गया. इसके अलावा गांव के निकट ही जंगल टूटकर आ गया, जिस कारण ग्रामीणों घबराए हुए हैं. बारिश और भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित हो गया है. हाईवे पर यात्री कई जगह फंसे हुये हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. उधर, अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी के समीप रहने वाले लोगों को रात को ही घर खाली करवा दिए थे. फिलहाल नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है.

Intro:स्पेशल -
केदारघाटी के अगस्त्यमुनि में बारिश ने मचाया कहर
दुकानों और घरों में घुसा मलबा, लोगों ने रात को ही किये घर खाली
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सिल्ली में चार आवासीय भवन मलबे में दफन, कई मवेशी गदेरे के तेज बहाव में बहे
घर में रह रहे लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान
अलकनंदा और मंदाकिनी नदी ने किया खतरे का निशान पार
रात को ही खाली कराये नदी किनारे स्थित घर
मलबे की चपेट में आये कई वाहन
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के अगस्त्यमुनि और विजयनगर में बारिश से जमकर तबाही मची है। कल देर रात भारी बारिश के कारण अगस्त्यमुनि और विजयनगर में जगह-जगह लोगों के घरों में बरसाती पानी घुसने से अफरा-तफरी मच गई। कई दुपहिया वाहन भी मलबे की चपेटी में आ गये। इसके अलावा केदारनाथ हाईवे से सटे सिल्ली गांव में पहाड़ी से भारी मलबा आने से चार आवासीय भवन ध्वस्त हो गये, जबकि कई गौशालाएं मलबे की चपेट में आने से मवेशियों को कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है।
वहीं दूसरी ओर अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ने से रात के समय ही नदी किनारे स्थित घरों को खाली करवा दिया गया और वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानांे पर भेजा गया। अगस्त्यमुनि में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिस कारण भारी नुकसान हुआ है।Body:वीओ -1- गुरूवार रात को केदारघाटी में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। खासकर केदारघाटी के अगस्त्यमुनि और विजयनगर में भूस्खलन होने के साथ ही नदी-नालों के उफान पर आने से लोगों के घरों में पानी और मलबा घुस गया। अगस्त्यमुनि और विजयनगर में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे दुपहिया वाहन भी खराब हो गये हैं, जबकि चैपहिया वाहन भी पानी में तैरते नजर आये। केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह पार्किंग किये गये दुपहिया और बड़े वाहन भी मलबे की चपेट में आ गये। लोग कल रात से अपने घरों से बाहर हैं।
बाइट - अनूप सेमवाल, स्थानीय निवासी
बाइट - हरीश गुंसाई, प्रभावित
वीओ -2- रुद्रप्रयाग जिले में गुरूवार रात हुई बारिश ने जगह-जगह जमकर तबाही मची है। कई क्षेत्रों में जहां आवासीय भवन मलबे की भेंट चढ़ गये, वहीं कई क्षेत्रों में जंगल टूटकर सड़क पर आ गये। केदारनाथ हाईवे से सटे सिल्ली गांव में चारमंजिला आवासीय भवन पूर्णरूप से मलबे की भेंट चढ़ गया। इसके अलावा अन्य आवासीय भवनों को भी भारी क्षति पहुंची है। घर में सौ रहे लोगों ने रात को ही किसी तरह से भागकर जान बचाई। भवन के नीचे से बह रही मंदाकिनी नदी से कटाव होने और भवन के पीछे से पहाड़ टूटने के कारण घर मलबे की भेंट चढ़ गया। इसके अलावा गांव के निकट ही जंगल टूटकर आ गया, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। केदारघाटी में बारिश के बाद मची तबाही से 16-17 जून 2013 आपदा की यादे ताजा हो गई हैं।
बाइट - सोबन सिंह, प्रभावित
बाइट - यशपाल सिंह, प्रभावित Conclusion:वीओ -3- बारिश और भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे भी जगह-जगह बंद हो गया है। हाईवे पर यात्री जगह-जगह फंसे हुये हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इधर, अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान को पार करके बह रही हैं। नदी किनारे रहने वाले लोगों से कल रात ही घरों को खाली करवा दिया है। फिलहाल नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.