रुद्रप्रयाग: हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज और माता मंगला 15 बेटियों के समूहिक विवाह में सहयोग किया. इस दौरान हंस फाउंडेशन ने सभी को शगुन भेंट कर आर्थिक सहयोग प्रदान किया है. स्थानीय जनप्रतिधियों ने इस नेक कार्य के लिए हंस फाउंडेशन की सराहना की है.
सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा दरमोडा ने केदारघाटी की 15 बेटियों को 'सेवा भी सम्मान भी' के तहत शगुन भेंट किया. इस समारोह में नव दंपति के परिजन मौजूद रहे. वहीं, हंस फांउडेशन के संजय शर्मा ने बताया कि सहयोग से स्वास्थ्य, शिक्षा और आवासहीनों को आवासीय भवन बनवाने में माता मंगला द्वारा मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों से जूझ रहे केदारघाटी के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान बिखरने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी. साथ ही 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं' की तर्ज पर महिलाओं की स्थिति को बेहतर करने का प्रयास भी किया जा रहा है.
पढे़ं:उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थान होंगे बंद, प्रवासियों के लिए होम क्वारंटाइन जरूरी
वहीं, हंस फाउंडेशन के प्रभारी सजय दरमोड़ा ने बताया कि सभी नव विवाहित गरीब लड़कियों को हंस फांउडेशन की तरफ से 21 हजार की आर्थिक सहायता दी जायेगी.उन्होंने कहा कि हमारा मकसद उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा गरीब लड़कियों की शादी में सहयोग करना है. ताकि लड़कियों की शादी में होने वाले कर्ज से गरीब परिवारों को मुक्ति मिल सकें.