ETV Bharat / state

Kedarnath Pooja Fraud: पूजा कराने के नाम पर विदेशी दंपति से ठगे ₹1.82 लाख, राजस्थान से इमरान गिरफ्तार - केदारनाथ में ठगी

केदारनाथ में पूजा कराने के नाम पर 1 लाख 82 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गुप्तकाशी पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम इमरान है. वो वांछित चल रहा था. पुलिस ने इमरान को उसके घर से दबोचा है. अब पुलिस ने उसे पुरसाड़ी जेल भेज दिया है.

Imran Arrest from Rajasthan
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 4:08 PM IST

रुदप्रयाग: आखिरकार केदारनाथ यात्रा के दौरान पूजा कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बीते साल यानी 2022 की यात्रा के दौरान यात्री को लाखों रुपए का चूना लगाया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया है.

दरअसल, थाना गुप्तकाशी में सोमेंद्र नाथ पात्रा पुत्र कृष्णापादो पात्रा निवासी 9 ए डिरगो ड्राइव विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 24 सितंबर 2022 को फोन के जरिए उनकी पत्नी तनुश्री से केदारनाथ मंदिर में पूजा के नाम पर स्लॉट बुक करने को कहा गया. इसके एवज में जब उन्होंने बुकिंग की तो उनके खाते से 1,82,031 की धोखाधड़ी की गई.

वहीं, मामले में थाना गुप्तकाशी में आरोपी के खिलाफ 36/22 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया. सर्विलांस और बैंक डिटेल्स के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने संबंधित लोकेशन पर दबिश दी. गुप्तकाशी पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार जाटव और वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशुतोष चौहान के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई गई.
ये भी पढे़ंः Social Media Effect: रिश्तों में दरार ला रहा सोशल मीडिया! बैंक अकाउंट भी हो रहे खाली

सर्विलांस सेल की सहायता से मोबाइल नंबरों की लोकेशन और सीडीआर के आधार पर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. जिसके बाद आरोप इमरान पुत्र आशीन (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम घोघोर थाना कैथवाडा जिला भरतपुर राजस्थान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

वहीं, आरोपी इमरान के कब्जे से एक मोबाइल फोन और 95 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई. पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी इमरान को न्यायिक हिरासत में चमोली के जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है.

रुदप्रयाग: आखिरकार केदारनाथ यात्रा के दौरान पूजा कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बीते साल यानी 2022 की यात्रा के दौरान यात्री को लाखों रुपए का चूना लगाया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया है.

दरअसल, थाना गुप्तकाशी में सोमेंद्र नाथ पात्रा पुत्र कृष्णापादो पात्रा निवासी 9 ए डिरगो ड्राइव विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 24 सितंबर 2022 को फोन के जरिए उनकी पत्नी तनुश्री से केदारनाथ मंदिर में पूजा के नाम पर स्लॉट बुक करने को कहा गया. इसके एवज में जब उन्होंने बुकिंग की तो उनके खाते से 1,82,031 की धोखाधड़ी की गई.

वहीं, मामले में थाना गुप्तकाशी में आरोपी के खिलाफ 36/22 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया. सर्विलांस और बैंक डिटेल्स के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने संबंधित लोकेशन पर दबिश दी. गुप्तकाशी पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार जाटव और वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशुतोष चौहान के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई गई.
ये भी पढे़ंः Social Media Effect: रिश्तों में दरार ला रहा सोशल मीडिया! बैंक अकाउंट भी हो रहे खाली

सर्विलांस सेल की सहायता से मोबाइल नंबरों की लोकेशन और सीडीआर के आधार पर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. जिसके बाद आरोप इमरान पुत्र आशीन (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम घोघोर थाना कैथवाडा जिला भरतपुर राजस्थान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

वहीं, आरोपी इमरान के कब्जे से एक मोबाइल फोन और 95 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई. पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी इमरान को न्यायिक हिरासत में चमोली के जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.