ETV Bharat / state

बेटे और बहू के साथ त्रियुगीनारायण पहुंचे गुप्ता बंधुओं का इस तरह हुआ स्वागत, 100 पुरोहितों ने दिया आशीर्वाद

शाही शादी के बाद नवदंपत्ति के साथ गुप्ता बंधु त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे. स्थानीय निवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत गाया और जलकलश के साथ नवदंपतियों का स्वागत किया. नवविवाहित जोड़े ने पूजा-अर्चना के साथ हवन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया.

त्रियुगीनारायण पहुंचे गुप्ता बंधु.
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 12:06 AM IST

रुद्रप्रयाग: औली में संपन्न हुई शाही शादी के बाद नवदंपत्ति के साथ गुप्ता बंधु शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंचे. यहां नवविवाहित जोड़े ने पूजा-अर्चना के साथ हवन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. गुप्ता बंधुओं का स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत और जलकलश यात्रा निकालकर स्वागत किया.

त्रियुगीनारायण पहुंचे गुप्ता बंधु.

रविवार को अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता के पुत्र और पुत्रवधू शशांक व शिवांगी और सूर्यकांत-कृतिका सहित अन्य परिजन हेलीकॉप्टर से तोषी गांव पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग से वे त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे. जहां पर वेडिंग प्लानर समेत स्थानीय निवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत गाया और जलकलश के साथ नवदंपतियों का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: मेयर साहब! क्या यही है आपके दावों की हकीकत, बदबू और गंदगी के बीच जी रहे लोग

मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित भक्त दर्शन सेमवाल, शिव प्रसाद सेमवाल, कैलाश चंद्र गैरोला, एसएन पंचपुरी ने पूजा-अर्चना के साथ हवन कराया. साथ ही त्रियुगीनारायण मंदिर के बारे में जानकारी दी.

धार्मिक अनुष्ठान की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गुप्ता बंधुओं ने त्रियुगीनारायण के ग्रामीणों को भोज कराया. इस भोज कार्यक्रम में 300 से अधिक लोग शामिल हुए. नवदंपतियों को 100 तीर्थ पुरोहितों ने सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया. इसके बाद लगभग 2:30 पर गुप्ता बंधु परिवार सहित रवाना हो गए.

रुद्रप्रयाग: औली में संपन्न हुई शाही शादी के बाद नवदंपत्ति के साथ गुप्ता बंधु शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंचे. यहां नवविवाहित जोड़े ने पूजा-अर्चना के साथ हवन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. गुप्ता बंधुओं का स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत और जलकलश यात्रा निकालकर स्वागत किया.

त्रियुगीनारायण पहुंचे गुप्ता बंधु.

रविवार को अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता के पुत्र और पुत्रवधू शशांक व शिवांगी और सूर्यकांत-कृतिका सहित अन्य परिजन हेलीकॉप्टर से तोषी गांव पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग से वे त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे. जहां पर वेडिंग प्लानर समेत स्थानीय निवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत गाया और जलकलश के साथ नवदंपतियों का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: मेयर साहब! क्या यही है आपके दावों की हकीकत, बदबू और गंदगी के बीच जी रहे लोग

मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित भक्त दर्शन सेमवाल, शिव प्रसाद सेमवाल, कैलाश चंद्र गैरोला, एसएन पंचपुरी ने पूजा-अर्चना के साथ हवन कराया. साथ ही त्रियुगीनारायण मंदिर के बारे में जानकारी दी.

धार्मिक अनुष्ठान की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गुप्ता बंधुओं ने त्रियुगीनारायण के ग्रामीणों को भोज कराया. इस भोज कार्यक्रम में 300 से अधिक लोग शामिल हुए. नवदंपतियों को 100 तीर्थ पुरोहितों ने सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया. इसके बाद लगभग 2:30 पर गुप्ता बंधु परिवार सहित रवाना हो गए.

गुप्त बंधुओं ने की त्रियुगीनारायण में पूजा-अर्चना
नव दंपतियों को सौ तीर्थ पुरोहितों ने दिया सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
हेलीकाॅप्टर से तोषी गांव पहुंचे गुप्ता बंधु, गुप्ता बंधुओं को देखने उमड़े ग्रामीण
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग - त्रियुगीनारायण
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/23 जून 2019/रुद्रप्रयाग/एवी
एंकर - चमोली जिले के औली में शादी संपंन होने के बाद गुप्ता बंधु शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना के साथ हवन कर आशीर्वाद लिया। गुप्ता बंधुओं का स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में मांगल गीतों और जलकलश यात्रा निकालकर स्वागत किया। गुप्ता बंधुओं को देखने के लिए ग्रामीणों को हुजुम उमड़ा। हर कोई उत्सुक रहा कि आखिर दो सौ करोड़ की शादी करने वाला शाही खानदान उनके यहां पहुंच रहा है।
रविवार को अजय गुप्ता व अतुल गुप्ता के पुत्र एवं पुत्रवधु शशांक व शिवांगी और सूर्यकांत-कृतिका सहित अन्य परिजन हेलीकॉप्टर से तोषी गांव पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से वे त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे। जहां पर त्रियुगीनारायण मंदिर में वेडिंग प्लानर रंजना रावत व नवीन सेमवाल समेत स्थानीय निवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में मांगल गीतों और जलकलश के साथ नव दंपतियों का स्वागत किया। इसके बाद मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित भक्तदर्शन सेमवाल, शिव प्रसाद सेमवाल, कैलाश चंद्र गैरोला, एसएन पंचपुरी ने गुप्ता बंधुओं व उनके बेटे व बहुओं के हाथों पूजा-अर्चना के साथ हवन कराया गया। त्रियुगीनारायण के पंडितों ने नव दंपतियों को मंदिर के बारे में जानकारी दी। उन्हें इस स्थान पर विवाह पूजन का महत्व भी बताया गया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया और भगवान त्रियुगीनारायण के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया। पुजारी रामेश्वर प्रसाद जमलोकी, संजय जमलोकी, शंभू प्रसाद जमलोकी, नागेंद्र प्रसाद जमलोकी ने नव दंपतियों के हाथों पूजा का संकल्प कराया। करीब आधा घंटे तक हुई पूजा-अर्चना के बाद सप्तबेदी के सम्मुख हवन कराया गया। धार्मिक अनुष्ठान की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के उपरांत गुप्ता बंधुओं ने त्रियुगीनारायण के ग्रामीणों को भोज भी दिया, जिसमें तीन सौ से अधिक लोग शामिल हुए। नव दंपतियों को सौ तीर्थ पुरोहितों ने सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। करीब ढाई बजे गुप्ता बंधु परिवार सहित रवाना हुए।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.