रुद्रप्रयाग: जंगल में घास लेने गए एक युवक पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घास लेने गई अन्य महिलाओं के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भागा. जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
बता दें कि, तल्लानागुर क्षेत्र के अंतर्गत उतर्सू ढौंडिक में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है. ताजा मामला रविवार सुबह का है, जहां 35 वर्षीय धीरज सिंह घास लेने जंगल गया था. तभी गुलदार ने घात लगाकर युवक पर हमला कर दिया. गुलदार उसे घसीट कर काफी दूर तक ले गया. इतने में घास लेने गई अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार युवक को छोड़कर भाग गया.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री आज करेंगे डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन, ये खूबिया बनाती हैं खास
ग्रामीणों की सहायता से युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना के बाद से ग्रामीणों में खौफ है. साथ ही ग्रामीणों ने गांव पिंजरा लगाने की मांग की है.