ETV Bharat / state

छह महीने के बच्चे को गोद में लेकर शपथ लेने पहुंचीं महिला प्रधान, फोटो वायरल - छह माह के बच्चे के साथ ली महिला प्रधान ने शपथ

मन्दाकिनी ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान एक महिला प्रधान की तस्वीर वायरल हो रही है. जो अपने छह माह के बच्चे को गोद में लेकर शपथ ले रही हैं.

image
मन्दाकिनी (अगस्त्यमुनि) ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 2:37 PM IST

रुद्रप्रयाग: मन्दाकिनी (अगस्त्यमुनि) ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जहां खण्ड विकास अधिकारी चक्रधर प्रसाद सेमवाल ने 154 नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलवाई. जबकि कार्यक्रम के दौरान चार ग्राम प्रधान अनुपस्थित रहने के कारण शपथ नहीं ले पाये. वहीं छह माह के बच्चे के साथ शपथ ले रही महिला प्रधान ने सबको अचंभित कर दिया.

इस दौरान सभागार में प्रधानों के शपथ ग्रहण में अधिकांश युवा चेहरे देखने को मिले. महिला सशक्तिकरण की भी मिशाल पेश कर रहे इस सदन में 158 में से 90 प्रधान पद पर महिलाओं ने जीत दर्ज की है. वहीं युवा प्रधान कुसुमलता अपने 6 माह के बच्चे के साथ शपथ ग्रहण करने आईं.

पढ़ें- शुभ मुहूर्त के बाकी हैं केवल 9 दिन, इन तारीखों पर जोड़ सकते हैं 'पवित्र रिश्ता'

जहां खण्ड विकास अधिकारी चक्रधर प्रसाद सेमवाल ने बताया कि ब्लॉक में 158 ग्राम पंचायतों में से केवल 44 ग्राम पंचायतों में ही कार्यकारिणी गठित हो पाई है. जबकि अन्य शेष ग्राम पंचायतों में दोबारा से चुनाव होने के बाद ही विधिवत कार्य प्रारम्भ हो पाएगा.

रुद्रप्रयाग: मन्दाकिनी (अगस्त्यमुनि) ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जहां खण्ड विकास अधिकारी चक्रधर प्रसाद सेमवाल ने 154 नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलवाई. जबकि कार्यक्रम के दौरान चार ग्राम प्रधान अनुपस्थित रहने के कारण शपथ नहीं ले पाये. वहीं छह माह के बच्चे के साथ शपथ ले रही महिला प्रधान ने सबको अचंभित कर दिया.

इस दौरान सभागार में प्रधानों के शपथ ग्रहण में अधिकांश युवा चेहरे देखने को मिले. महिला सशक्तिकरण की भी मिशाल पेश कर रहे इस सदन में 158 में से 90 प्रधान पद पर महिलाओं ने जीत दर्ज की है. वहीं युवा प्रधान कुसुमलता अपने 6 माह के बच्चे के साथ शपथ ग्रहण करने आईं.

पढ़ें- शुभ मुहूर्त के बाकी हैं केवल 9 दिन, इन तारीखों पर जोड़ सकते हैं 'पवित्र रिश्ता'

जहां खण्ड विकास अधिकारी चक्रधर प्रसाद सेमवाल ने बताया कि ब्लॉक में 158 ग्राम पंचायतों में से केवल 44 ग्राम पंचायतों में ही कार्यकारिणी गठित हो पाई है. जबकि अन्य शेष ग्राम पंचायतों में दोबारा से चुनाव होने के बाद ही विधिवत कार्य प्रारम्भ हो पाएगा.

Intro:छह माह के बच्चे के साथ ली महिला प्रधान शपथ

नये जोश एवं उमंग के साथ ग्राम प्रधानों ने ली शपथ
159 ग्राम पंचायतों में 154 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ
रुद्रप्रयाग। नये जोश नई उमंग एवं नये संकल्प के साथ मन्दाकिनी (अगस्त्यमुनि) ब्लाॅक के 154 ग्राम पंचायत प्रधानों ने विधि सम्मत एवं जनसेवा के भाव से कार्य करने की शपथ ली।
अगस्त्यमुनि स्थित ब्लाॅक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी चक्रधर प्रसाद सेमवाल ने नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण में कुल 159 ग्राम पंचायतों में से 154 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों ने शपथ ली। एक ग्राम प्रधान का पद रिक्त होने के कारण तथा चार ग्राम प्रधान अनुपस्थित रहने के कारण शपथ नहीं ले पाये। Body:नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलवाते हुए बीडीओ श्री सेमवाल ने सभी से ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ काम करने का आह्वान किया। बताया कि ग्राम पंचायतों में अब अधिकांश कार्य मनरेगा के तहत किया जाना है। इसलिए हर प्रधान को मनरेगा में कार्य करने की संस्कृति से अवगत होना आवश्यक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसबार अधिकांश सदस्य युवा एवं जोशीले हैं। जिन्हें अपना कार्य करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि ब्लाॅक में 158 ग्राम पंचायतों में से केवल 44 ग्राम पंचायतों में ही कार्यकारिणी गठित हो पाई है और गुरूवार को इन 44 संगठित ग्राम पंचायतों में पहली खुली बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसके बाद से इन 44 ग्राम पंचायतों में विधिवत कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। जबकि अन्य शेष ग्राम पंचायतों में दोबारा से चुनाव होने के बाद ही विधिवत कार्य प्रारम्भ होगा। क्योंकि इन ग्राम प्रचायतों में कोरम के अनुसार पंचायत सदस्यों नहीं बन पाये हैं। शपथ ग्रहण से पूर्व आपसी परिचय का दौर चला तथा एक दूसरे को बधाई देते हुए निर्वाचित होने पर बधाई दी। आपसी परिचय के दौरान नवनिर्वाचित प्रधानों की जनसेवा का उत्साह भी दिखा। बिना किसी झिझक के सभी ने अपना परिचय दिया। कुछ ने अपना परिचय गढ़वाली में दिया तो जसोली की प्रधान अर्चना देवी ने अंगे्रजी में अपना परिचय दिया जबकि अधिकांश ने हिन्दी में ही परिचय दिया।

छह माह के बच्चे के साथ ली महिला प्रधान शपथ
रुद्रप्रयाग। मन्दाकिनी (अगस्त्यमुनि) ब्लाॅक सभागार में प्रधानों के शपथ ग्रहण में अधिकांश युवा चेहरों को देखकर लगता है छोटी सरकार का भविष्य उज्ज्वल है। सबसे छोटे एवं महत्वपूर्ण सदन में अपने गांव एवं समाज की समस्याओं को दूर करने के लिए युवा पीढ़ी नये संकल्प के साथ शपथ ग्रहण कर रही थी। महिला सशक्तीकरण की भी मिशाल यह सदन बनने जा रहा है। 158 में से 90 प्रधान पद पर महिलायें जीतीं हैं। वहीं छात्र राजनीति से भी कई चेहरे इस बार सदन में दिखाई देंगे। गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित प्रदाली, अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजयपाल राणा, बृजभूषण वशिष्ट जैसे युवा सदन की शोभा बढ़ायेंगे। तो ग्राम बरसू की 21 वर्षीय कु हिमानी जैसी युवा एवं ग्राम जसोली की अर्चना देेवी जो वनस्पति विज्ञान से एमएससी हैं, जैसी उच्च शिक्षित युवा भी ग्राम सेवा में आगे आई हैं। चांैथला बचनस्यूं की युवा प्रधान कुसुमलता तो अपने छः माह के बच्चे संतप्रकाश के साथ शपथ ग्रहण करने आई।
फोटो - अपने छः माह के बच्चे के साथ शपथ लेती नवनिर्वाचत महिला ग्राम प्रधान
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.