ETV Bharat / state

विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली टीम से मिलेंगे राज्यपाल गुरमीत सिंह, करेंगे हौसला अफजाई - साहसिक खेल में बना विश्व रिकॉर्ड

World record made in adventure sports रुद्रप्रयाग में 4 दिनों में 235 किलोमीटर की दूरी तय कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की 12 सदस्य टीम का राज्यपाल गुरमीत सिंह हौसला बढ़ाएंगे. इस टीम में रुद्रप्रयाग के ट्रैकर अविजित भी शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2023, 7:28 PM IST

रुद्रप्रयाग: साहसिक खेल में उत्तराखंड नये आयाम जोड़ रहा है. पिछले माह साहसिक खेल अंतर्गत एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की 12 सदस्यीय टीम ने एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. टीम ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर 4 दिनों में 235 किलोमीटर की दूरी तय कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जिसके बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह सोमवार को टीम से मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे.

टीम ने 4 दिन में 235 किमी की दूरी की थी पूरी: उत्तराखंड में विश्व की पहली हाई एल्टीट्यूड रिले रेस दि हिमालयन चेज के पहले संस्करण में टीम ने पिथौरागढ़ से ओम पर्वत और आदि कैलाश तक दौड़कर कुल 235 किमी की दूरी 4 दिन में पूरी की. इस रेस का उद्देश्य उत्तराखंड के कोल्ड डेज़र्ट्स को पहचान दिलाना है. 12 सदस्यीय टीम में एवरेस्ट विजेता मनीष कशनीयाल ,अविजित जमलोकी, सागर देवराड़ी, नीरज सामंत, आकाश डोभाल, पंकज बिष्ट, युवराज सिंह रावत, ऋषभ जोशी, रजत जोशी, दीपक बाफिला, विवेक सिंह रावत और नवनीत सिंह शामिल थे. इनमें सात धावक थे और बाकी मैनेजमेंट फिल्म टीम शामिल थी.

World record made in adventure sports
टीम ने 4 दिनों में 235 किलोमीटर की दूरी की थी तय

रुद्रप्रयाग के अविजित जमलोकी भी टीम में शामिल: वहीं, जनपद का एक युवा ट्रैकर अविजित जमलोकी भी बतौर धावक इस विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली 12 सदस्यीय टीम का हिस्सा बना.अविजित ने बीटेक करने के बाद टूरिज्म से एमबीए की पढ़ाई की है. शुरूआती दौर में उन्होंने नौकरी को तरजीह दी. इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न पहाड़ी और हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैंकिंग टूर आयोजित कराये, लेकिन उन्हें किसी की नौकरी करना अच्छा नहीं लगा. पिछले एक वर्ष से वो अपनी खुद की पीका एडवेंचर कंपनी के द्वारा ट्रैंकिंग टूर आयोजित करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनेगा उत्तराखंड, पर्यटन विभाग ने तैयार किया प्लान

अविजित जमलोकी को पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का शौक: अविजित जमलोकी ने बताया कि केदारघाटी का निवासी होने से उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का शौक बचपन से ही रहा. साथ ही पारिवारिक माहौल भी उनके अनुरूप रहा. फिटनेस पर ध्यान परिवार का मूल मंत्र था. पिताजी फुटबॉल और क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं. चाचा कमलेश जमलोकी भी क्रिकेट कोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ और हिमालयी क्षेत्र में लगातार ट्रैंकिंग आयोजित करने के कारण ही उन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड का ना केवल सदस्य बनने का अवसर प्राप्त हुआ बल्कि हाई एल्टीट्यूड रिले रेस में प्रतिभाग करने का भी अवसर मिला.

ये भी पढ़ें: International Ganga Kayak Festival: तीन दिनों तक गंगा में चलेगा रोमांच का खेल, 6 देशों के प्रतिभागी होंगे शामिल

रुद्रप्रयाग: साहसिक खेल में उत्तराखंड नये आयाम जोड़ रहा है. पिछले माह साहसिक खेल अंतर्गत एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की 12 सदस्यीय टीम ने एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. टीम ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर 4 दिनों में 235 किलोमीटर की दूरी तय कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जिसके बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह सोमवार को टीम से मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे.

टीम ने 4 दिन में 235 किमी की दूरी की थी पूरी: उत्तराखंड में विश्व की पहली हाई एल्टीट्यूड रिले रेस दि हिमालयन चेज के पहले संस्करण में टीम ने पिथौरागढ़ से ओम पर्वत और आदि कैलाश तक दौड़कर कुल 235 किमी की दूरी 4 दिन में पूरी की. इस रेस का उद्देश्य उत्तराखंड के कोल्ड डेज़र्ट्स को पहचान दिलाना है. 12 सदस्यीय टीम में एवरेस्ट विजेता मनीष कशनीयाल ,अविजित जमलोकी, सागर देवराड़ी, नीरज सामंत, आकाश डोभाल, पंकज बिष्ट, युवराज सिंह रावत, ऋषभ जोशी, रजत जोशी, दीपक बाफिला, विवेक सिंह रावत और नवनीत सिंह शामिल थे. इनमें सात धावक थे और बाकी मैनेजमेंट फिल्म टीम शामिल थी.

World record made in adventure sports
टीम ने 4 दिनों में 235 किलोमीटर की दूरी की थी तय

रुद्रप्रयाग के अविजित जमलोकी भी टीम में शामिल: वहीं, जनपद का एक युवा ट्रैकर अविजित जमलोकी भी बतौर धावक इस विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली 12 सदस्यीय टीम का हिस्सा बना.अविजित ने बीटेक करने के बाद टूरिज्म से एमबीए की पढ़ाई की है. शुरूआती दौर में उन्होंने नौकरी को तरजीह दी. इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न पहाड़ी और हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैंकिंग टूर आयोजित कराये, लेकिन उन्हें किसी की नौकरी करना अच्छा नहीं लगा. पिछले एक वर्ष से वो अपनी खुद की पीका एडवेंचर कंपनी के द्वारा ट्रैंकिंग टूर आयोजित करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनेगा उत्तराखंड, पर्यटन विभाग ने तैयार किया प्लान

अविजित जमलोकी को पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का शौक: अविजित जमलोकी ने बताया कि केदारघाटी का निवासी होने से उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का शौक बचपन से ही रहा. साथ ही पारिवारिक माहौल भी उनके अनुरूप रहा. फिटनेस पर ध्यान परिवार का मूल मंत्र था. पिताजी फुटबॉल और क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं. चाचा कमलेश जमलोकी भी क्रिकेट कोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ और हिमालयी क्षेत्र में लगातार ट्रैंकिंग आयोजित करने के कारण ही उन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड का ना केवल सदस्य बनने का अवसर प्राप्त हुआ बल्कि हाई एल्टीट्यूड रिले रेस में प्रतिभाग करने का भी अवसर मिला.

ये भी पढ़ें: International Ganga Kayak Festival: तीन दिनों तक गंगा में चलेगा रोमांच का खेल, 6 देशों के प्रतिभागी होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.