रुद्रप्रयाग: राजकीय इंटर काॅलेज कांडई दशज्यूला (Government Inter College Kandai Dashajula) का नाम अब कारगिल शहीद नायक सुनील दत्त कांडपाल (Kargil Martyr Sunil Kandpal) के नाम पर होगा. इस संबंध में राइका कांडई में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक हुई. जिसमें दशज्यूला क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया.
बता दें कि साल 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए बैंजी कांडई निवासी नायक सुनील दत्त काण्डपाल के सर्वोच्च बलिदान को चिरकाल तक यादगार बनाने और युवाओं में देश भक्ति के जज्बे को मजबूत करने के लिए तत्कालीन सरकार ने कारगिल शहीदों के नाम पर सार्वजनिक सम्पत्तियों का नाम रखने का शासनादेश जारी किया था. इसी कड़ी में एक वर्ष बाद साल 2000 में विद्यालय के नाम को शहीद सुनील दत्त कांडपाल राजकीय इंटर कॉलेज कांडई दशज्यूला किये जाने का शासनादेश तत्कालीन जिलाधिकारी सिंह द्वारा जारी कर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजा गया था, लेकिन 22 वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालय का नाम शहीद के नाम न हो पाने से शहीद के परिजन सहित समस्त क्षेत्रवासी इसके लिये लडाई लड़ रहे थे.
पढे़ं- बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'
जानकारी देते हुए राइंका कांडई के प्रधानाचार्य प्रेम लाल आर्य ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में विद्यालय के नाम पर चर्चा के लिए पीटीए की बैठक आहुत की गयी. जिसमें दशज्यूला क्षेत्र के विभिन्न गांवों से उपस्थित अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर प्रस्ताव पास किया. जिसे अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्च स्तर पर प्रेषित किया जा रहा है.