ETV Bharat / state

गढ़वाल सांसद ने जिला स्तरीय शिविर का किया शुभारंभ, 487 लाभार्थियों को 1200 उपकरण किये वितरित - गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में मनाये जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ऐसी गतिविधियों द्वारा विकास के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है. इसी निमित सामाजिक अधिकारिता शिविर का भी आयोजन किया गया है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज नया भारत प्रधान मंत्री मोदी जी के नेतृत्व में नई कल्पनाएं और नई योजनायें को लेकर हर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है.

Garhwal MP Tirath singh rawat
गढ़वाल सांसद ने जिला स्तरीय शिविर का किया शुभारंभ
author img

By

Published : May 26, 2022, 6:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं समाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग) द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला स्तरीय निःशुल्क सहायता उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 487 लाभार्थियों को 1200 से भी अधिक उपकरण दिए गये.

क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये गये शिविर का उद्घाटन गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति दिव्यांग शरीर से नहीं, बल्कि मन से होता है. आज कई दिव्यांग व्यक्ति अपनी शारीरिक दिव्यांगता को दरकिनार करते हुए अनेकों ऐसे कार्य कर रहे हैं, जो स्वस्थ व्यक्ति भी नहीं कर पाता है.

Rudraprayag
487 लाभार्थियों को 1200 उपकरण किये वितरित .
पढ़ें- पाताल भुवनेश्वर गुफा पहुंचे IAS दीपक रावत, अपने स्टाइल में करवाये दर्शन

उन्होंने कहा कि मन में दृढ़ विश्वास और संकल्प हो तो कोई भी कार्य दुश्कर नहीं होता है. कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में मनाये जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ऐसी गतिविधियों द्वारा विकास के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है. इसी निमित सामाजिक अधिकारिता शिविर का भी आयोजन किया गया है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज नया भारत प्रधान मंत्री मोदी जी के नेतृत्व में नई कल्पनाएं और नई योजनायें को लेकर हर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है. अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के प्रबन्धक अनुपम प्रकाश ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को एडिप एंव राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत समाज के सबसे निचले स्तर पर निवास कर रहे दिव्यांग जनों के लिए उपकरण उपलब्ध कराये जाने के लिए है. इस योजना के तहत आज 320 वरिष्ठ जनों व 167 दिव्यांग जनों को कुल 77 लाख मूल्य के 1200 से भी अधिक उपकरण वितरित किये गये हैं.

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग एवं अन्य सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम को रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल आदि ने भी संबोधित किया.

रुद्रप्रयाग: सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं समाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग) द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला स्तरीय निःशुल्क सहायता उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 487 लाभार्थियों को 1200 से भी अधिक उपकरण दिए गये.

क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये गये शिविर का उद्घाटन गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति दिव्यांग शरीर से नहीं, बल्कि मन से होता है. आज कई दिव्यांग व्यक्ति अपनी शारीरिक दिव्यांगता को दरकिनार करते हुए अनेकों ऐसे कार्य कर रहे हैं, जो स्वस्थ व्यक्ति भी नहीं कर पाता है.

Rudraprayag
487 लाभार्थियों को 1200 उपकरण किये वितरित .
पढ़ें- पाताल भुवनेश्वर गुफा पहुंचे IAS दीपक रावत, अपने स्टाइल में करवाये दर्शन

उन्होंने कहा कि मन में दृढ़ विश्वास और संकल्प हो तो कोई भी कार्य दुश्कर नहीं होता है. कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में मनाये जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ऐसी गतिविधियों द्वारा विकास के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है. इसी निमित सामाजिक अधिकारिता शिविर का भी आयोजन किया गया है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज नया भारत प्रधान मंत्री मोदी जी के नेतृत्व में नई कल्पनाएं और नई योजनायें को लेकर हर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है. अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के प्रबन्धक अनुपम प्रकाश ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को एडिप एंव राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत समाज के सबसे निचले स्तर पर निवास कर रहे दिव्यांग जनों के लिए उपकरण उपलब्ध कराये जाने के लिए है. इस योजना के तहत आज 320 वरिष्ठ जनों व 167 दिव्यांग जनों को कुल 77 लाख मूल्य के 1200 से भी अधिक उपकरण वितरित किये गये हैं.

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग एवं अन्य सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम को रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल आदि ने भी संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.