रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी गंदगी फैली हुई है, जिस कारण तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. चारधाम यात्रा को लेकर आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को केदारनाथ पैदल मार्ग में फैली अव्यवस्थाओं की शिकायत की. उन्होंने कहा कि पैदल मार्ग में चारों ओर गंदगी फैली होने से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वे यात्रा मार्ग में सुलभ इंटरनेशनल की व्यवस्थाओं से खासी नाराज हैं, जब उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग का भ्रमण किया, तो जगह-जगह गंदगी फैली हुई थी, जबकि घोड़े-खच्चरों को शवों को मंदाकिनी नदी में फेंका जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो घोड़े-खच्चर यात्रा के दौरान मर रहे हैं, उनका दाह संस्कार होना चाहिए, जबकि यात्रा मार्ग में गंदगी का जल्द समाधान किया जाए.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि घोड़े-खच्चरों की लीद के कारण तीर्थयात्री पैदल नहीं चल पा रहे हैं. जगह-जगह कूड़े के ढेर बुग्यालों में फेंके गये हैं, जिस कारण पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. कहा कि केदारनाथ आपदा से पहले पैदल मार्ग की सफाई का जिम्मा जिला पंचायत के पास था, मगर आपदा के बाद सुलभ इंटरनेशनल को जिम्मेदारी सौंपी गई. आज तक सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी यात्रा की तर्ज पर केदारनाथ यात्रा का संचालन होना चाहिए, जिससे तीर्थयात्री यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं.
वहीं, केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सीतापुर में स्वच्छ भारत अभियान के दावों की पोल खुल रही है. सीतापुर केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव है. केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के वाहन यहीं पार्क होते हैं लेकिन पर्यटन विभाग की इस पार्किंग में कई दिन पुरानी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. इस गंदगी में यात्री जहां खाना बना रहे हैं और अपनी रात गुजारने को भी मजबूर हैं. ऐसी स्थिति में यहां महामारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है.
पढ़ें- उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के खुले कपाट, श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल को सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये गये हैं. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो सुलभ इंटरनेशनल के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को हर समय फोन ऑन रखने को कहा गया है. जनप्रतिनिधियों व जनता के फोन रिसीव करने को कहा गया है. अरग यदि कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि व जनता के फोन नहीं उठाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.