रुद्रप्रयाग: कई महीनों से कूड़े को लेकर जिले में जान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके होटल और ढाबों द्वारा जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने दो होटलों को बंद कर दिया है.
कूड़े को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा कूड़ेदान वाहनों का निरीक्षण किया गया. जिसमें सामने आया कि लोगों द्वारा गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कर नहीं दिया जा रहा है. जिसके बाद दो ढाबों को जैविक और अजैविक कूड़ेदान अलग-अलग ना रखने पर उन्हें बंद कर दिया गया है.
पढे़ं- वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, अब घर बैठे करवा सकेंगे प्रदूषण की जांच
इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अगर होटल और ढाबों मालिकों द्वारा कूड़े का समुचित प्रबंधन नहीं किया जाता, तो मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं इस दौरान कुछ व्यापारियों का पांच हजार तक का चालान काटा गया. इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी रुद्रप्रयाग और स्वच्छता निरीक्षक रुद्रप्रयाग के वेतन पर भी रोक लगा दी गई है.