ETV Bharat / state

बर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ धाम, बर्फबारी के बीच लाइन में दर्शन कर रहे श्रद्धालु - केदारनाथ धाम में सीजन की तीसरी बर्फबारी

बाबा केदार के दर पर फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. जिससे ठंड में भारी इजाफा हो गया है. लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं हुई है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने से उनका उत्साह भी दोगुना हो गया है और बर्फबारी के बीच लाइन में लगकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं.

kedarnath snowfall
केदारनाथ बर्फबारी
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 5:56 PM IST

रुद्रप्रयागः विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही बर्फबारी का दीदार करने को मिल रहा है. श्रद्धालु भी बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं. बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालु मंदिर परिसर में डटे हुए हैं और लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. वहीं, बर्फबारी से धाम का नजारा देखते ही बन रहा है.

बता दें कि केदारनाथ धाम में सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है. धाम में दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो गया और बर्फबारी हो रही है. बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु और यात्रियों को बर्फबारी भी देखने को मिल रहा है. इस बार धाम में कुछ समय पहले ही बर्फबारी हो रही है. वैसे धाम में अक्टूबर महीने में कम ही बर्फबारी होती थी, लेकिन इस बार अक्टूबर महीने में अभी तक धाम में तीन बार की बर्फ गिर चुकी है.

बर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ धाम.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में बर्फबारी के बीच वेस्टर्न कपड़ों में महिला करा रही थी फोटोशूट, फिर क्या हुआ पढ़िए

बर्फबारी के बाद धाम के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और धाम में अब अत्यधिक ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा बर्फबारी के चलते धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि, बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है. मंदिर परिसर में भक्त बर्फ का आनंद ले रहे हैं. साथ ही बाबा केदार के दर्शनों के लिए लाइन में खड़े हैं.

ये भी पढ़ेंः हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद यहां हुई सीजन की पहली बर्फबारी

ऐसा दृश्य केदारनाथ में कम ही देखने को मिलता है. अभी केदारनाथ के कपाट बंद होने में नौ दिन का समय शेष बचा हुआ है. 6 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने हैं, लेकिन कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ पहुंच रहे भक्तों की बर्फ का आनंद लेने की मनोकामना भी पूर्ण हो रही है.

रुद्रप्रयागः विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही बर्फबारी का दीदार करने को मिल रहा है. श्रद्धालु भी बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं. बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालु मंदिर परिसर में डटे हुए हैं और लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. वहीं, बर्फबारी से धाम का नजारा देखते ही बन रहा है.

बता दें कि केदारनाथ धाम में सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है. धाम में दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो गया और बर्फबारी हो रही है. बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु और यात्रियों को बर्फबारी भी देखने को मिल रहा है. इस बार धाम में कुछ समय पहले ही बर्फबारी हो रही है. वैसे धाम में अक्टूबर महीने में कम ही बर्फबारी होती थी, लेकिन इस बार अक्टूबर महीने में अभी तक धाम में तीन बार की बर्फ गिर चुकी है.

बर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ धाम.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में बर्फबारी के बीच वेस्टर्न कपड़ों में महिला करा रही थी फोटोशूट, फिर क्या हुआ पढ़िए

बर्फबारी के बाद धाम के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और धाम में अब अत्यधिक ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा बर्फबारी के चलते धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि, बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है. मंदिर परिसर में भक्त बर्फ का आनंद ले रहे हैं. साथ ही बाबा केदार के दर्शनों के लिए लाइन में खड़े हैं.

ये भी पढ़ेंः हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद यहां हुई सीजन की पहली बर्फबारी

ऐसा दृश्य केदारनाथ में कम ही देखने को मिलता है. अभी केदारनाथ के कपाट बंद होने में नौ दिन का समय शेष बचा हुआ है. 6 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने हैं, लेकिन कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ पहुंच रहे भक्तों की बर्फ का आनंद लेने की मनोकामना भी पूर्ण हो रही है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.