रुद्रप्रयागः हेल्पेज इंडिया ने मदमहेश्वर घाटी के मनसूना, राऊलैक और कालीमठ घाटी के कालीमठ व कोटमा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया. इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने करीब 220 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण किया. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी डॉक्टरों की टीमों और ग्रामीणों का सहयोग किया.
इस स्वास्थ्य शिविर में मनसूना में 32, राऊलैंक में 38, कालीमठ में 60 और कोटमा में करीब 90 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी और बासी भोजन का सेवन न करने को कहा. साथ ही डॉक्टरों ने ग्रामीणों को मास्क पहनने, अदरक की चाय का सेवन करने, काम के बाद साबुन से हाथ धोने और गर्म पानी का इस्तेमाल करने को कहा.
ये भी पढ़ेंः प्रवासियों पर गर्म हुई राजनीति, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
डॉक्टरों ने ग्रामीण महिलाओं से सलाह दी कि गर्मियों में नौनिहालों की साफ-सफाई बहुत जरुरी है. तभी किसी बीमारी पर रोक लग सकती है. हेल्पेज इंडिया के डॉक्टरों ने बताया कि चारों शिविरों में 80 फीसदी ग्रामीणों में सामान्य बीमारी जैसे खांसी, जुकाम, बदन दर्द के लक्षण पाए गए हैं, जबकि बीस फीसदी ग्रामीणों को उचित इलाज कराने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर घरेलू महिलाओं में लापरवाही के कारण बीमारी जन्म लेती है.