रुद्रप्रयाग: भरदार क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत माईमंडी बाईपास-कालापहाड़-ख्वीडा मोटरमार्ग (Maimandi Bypass Kalapahar Khvida Motorway) पर निर्माण कार्य विधिवत शुरू हो गया है. अब जिला मुख्यालय से सटे राजस्व गांव तरवाड़ी के चार तोकों को यातायात सुविधा का लाभ मिल सकेगा. मोटरमार्ग कार्य शुरू होने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
पिछले लंबे समय से ग्राम पंचायत दरमोला के राजस्व ग्राम भ्यट, कालापहाड़, थापला व खीड़ा तोकों को मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग चल रही है. साल 2012-13 में दो किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली, लेकिन वन भूमि का पेंच फंसने से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी. सड़क निर्माण को लेकर पहले विवाद था, लेकिन आपसी समझौता कर ग्रामीणों ने इसे समाप्त किया. लंबे इंतजार के बाद वन पर्यावरण मंत्रालय (forest environment ministry) की ओर से वन भूमि की सैद्धांतिक स्वीकृति मिली. जिसके बाद लोनिवि मोटरमार्ग निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति की कार्रवाई शुरू कर राज्य योजना के तहत आंगणन तैयार कर शासन को भेजा.
पढ़ें-PWD ने बिना पोल शिफ्टिंग के कर दी सड़क चौड़ी, कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
गत दिसम्बर माह में दो किमी मोटरमार्ग के लिए शासन स्तर से 74.41 लाख रुपए के बजट व प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. लोनिवि रुद्रप्रयाग ने टेंडर की समस्त औपचारिताएं पूर्ण करने के बाद अब मोटरमार्ग पर विधिवत रूप से निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिससे राजस्व गांव तरवाड़ी के चार तोकों की लगभग पांच सौ आबादी को इसका लाभ मिलेगा. प्रधान संतलाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिंह रावत ने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र को मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग की जा रही थी, लेकिन वन भूमि व ग्रामीणों के आपसी विवाद का मसला हल नहीं हो सका है. लंबे इंतजार के बाद अब गांव को मोटरमार्ग की सौगात मिलने जा रही है. मोटरमार्ग पर निर्माण विधिवत शुरू हो गया है. शीघ्र गांव तक सड़क पहुंचने से लोगों को यातायात सुविधा का बेहतर लाभ मिलेगा.