ETV Bharat / state

गड़गू गांव पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत, भगवान मदमहेश्वर का किया जलाभिषेक - रुद्रप्रयाग न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रुद्रप्रयाग दौरे पर हैं. इसी कड़ी में त्रिवेंद्र गड़गू गांव पहुंचे. जहां भगवान मदमहेश्वर और जाखराजा मंदिर में पूजा-अर्चना की.

trivendra singh rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मदमहेश्वर घाटी के सीमांत गांव गड़गू पहुंच कर भगवान मदमहेश्वर एवं जाखराजा मंदिर में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया. पहली बार किसी पूर्व मुख्यमंत्री के गड़गू गांव आगमन पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया.

इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा. पंडित अखिलेश प्रसाद सेमवाल ने भगवान मदमहेश्वर एवं जाखराजा मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पूजा संपन्न करवाई. पूर्व मुख्यमंत्री ने जलाभिषेक कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की.

ये भी पढ़ेंः Impact: 36 घंटे के बाद आपदा प्रभावित निराकोट पहुंचे पटवारी, QRT टीम ने संभाली कमान

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के गड़गू गांव आगमन पर जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर गड़गू-विसुणी ताल, बुरूवा-विसुणी ताल, चैमासी-खाण-मनणामाई, गिरीया-देवरिया ताल पैदल ट्रैकों को विकसित करने, काली शिला व रूच्छ महादेव तीर्थों को विकसित करने, मदमहेश्वर धाम को चार धामों की तर्ज पर विकसित करने, रासी गांव से मनणामाई धाम जाने वाली लोक जात यात्रा को भव्य रूप देने की मांग की.

रुद्रप्रयाग: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मदमहेश्वर घाटी के सीमांत गांव गड़गू पहुंच कर भगवान मदमहेश्वर एवं जाखराजा मंदिर में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया. पहली बार किसी पूर्व मुख्यमंत्री के गड़गू गांव आगमन पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया.

इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा. पंडित अखिलेश प्रसाद सेमवाल ने भगवान मदमहेश्वर एवं जाखराजा मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पूजा संपन्न करवाई. पूर्व मुख्यमंत्री ने जलाभिषेक कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की.

ये भी पढ़ेंः Impact: 36 घंटे के बाद आपदा प्रभावित निराकोट पहुंचे पटवारी, QRT टीम ने संभाली कमान

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के गड़गू गांव आगमन पर जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर गड़गू-विसुणी ताल, बुरूवा-विसुणी ताल, चैमासी-खाण-मनणामाई, गिरीया-देवरिया ताल पैदल ट्रैकों को विकसित करने, काली शिला व रूच्छ महादेव तीर्थों को विकसित करने, मदमहेश्वर धाम को चार धामों की तर्ज पर विकसित करने, रासी गांव से मनणामाई धाम जाने वाली लोक जात यात्रा को भव्य रूप देने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.