रुद्रप्रयाग: पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक(Former CM Ramesh Pokhriyal Nishank) ने दोनों पुत्रियों के साथ भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. करीब एक घंटे तक केदारनाथ में रहने के बाद निशंक बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात (Ramesh Pokhriyal Nishank also met the priests) की. रमेश पोखरियाल निशंक ने तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं को भी सुना.
आज सुबह सवा आठ बजे पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक बड़ी बेटी आरुषि निशंक, छोटी बेटी विदुषी निशंक, दामाद अभिनव पंत, समधी विनोद पंत व समधन रानी पंत के साथ केदारनाथ मंदिर के पीछे बने वीआईपी हेलीपैड पर पहुंचे. यहां से कुछ देर में पूर्व सीएम परिवार संग केदारनाथ मंदिर में पहुंचे. जहां आधे घंटे तक उन्होंने गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पूर्व सीएम ने तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात की.
पढ़ें- नोट पर लक्ष्मी-गणेश फोटो: केजरीवाल के बयान को हरदा ने बताया 'मास्टर ऑफ कुतर्क'
केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने पूर्व सीएम निशंक को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा केदारनाथ धाम में किये जा रहे कार्यों को लेकर मंदिर समिति और सरकार को तीर्थ पुरोहितों के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए. इसके अलावा पुनर्निर्माण कार्यों में भी तीर्थ पुरोहितों की रायशुमारी जरूर ली जाए.
उन्होंने कहा इस बार देश-विदेश से रिकॉर्ड तोड़ संख्या में तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंचें हैं, ऐसे में अगले वर्ष और भी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जानी जरूरी हैं. तीर्थ पुरोहितों की मांगों पर अमल को लेकर पूर्व सीएम निशंक ने तीर्थ पुरोहितों को आश्वास्त किया. इसके बाद वे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए.