ETV Bharat / state

PM मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ पहुंचे हरीश रावत, बाबा से लिया जीत का आशीर्वाद - Uttarakhand Disaster 2013

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. उससे पहले उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के केदारनाथ धाम पहुंचने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गईं हैं. अपने समर्थकों के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे हरीश रावत ने बाबा केदार की पूजा-अर्चना की है.

harish rawat in kedarnath
harish rawat in kedarnath
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 4:45 PM IST

रुद्रप्रयाग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. हरीश रावत ने बाबा केदार के दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके समर्थकों ने भी बाबा केदार के दर्शन किए हैं. पंजाब के प्रभारी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद से मुक्त होने के बाद हरीश रावत पर केवल उत्तराखंड पर ध्यान लगा रहे हैं. उनका फोकस अभी उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाना है और इसके लिए वो हर क्षेत्र में सुपर एक्टिव नजर आ रहे हैं.

बता दें, आगामी 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे से पहले हरीश रावत के केदारनाथ दौरे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. वहीं, साल 2013 में आई आपदा के समय कांग्रेस सत्ता में थी और उसने ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य शुरू करवाए थे.

PM मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ धाम पहुंचे हरीश रावत.

पढ़ें- PM के दौरे को लेकर BJP ने झोंकी ताकत, 5 और 9 नवंबर को मोदी आएंगे उत्तराखंड

वहीं, पीएम मोदी भी केदारनाथ पुनर्निर्माण को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते आए हैं. पीएम मोदी समय-समय पर केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर अपडेट्स लेते रहते हैं. इस बार केदारनाथ दौरे पर पीएम मोदी पुनर्निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण कर सकते हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 5 नवंबर को उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है, जिसे लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी की मानें तो आगामी नवंबर महीने में दिवाली के ठीक अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी दफा उत्तराखंड आ रहे हैं और यह दौरा उनका पूरी तरह से बाबा केदारनाथ को समर्पित रहेगा.

9 नवंबर को दोबारा आ सकते हैं पीएमः पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को उत्तराखंड आ सकते हैं. उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को इस संबंध में निमंत्रण भेजा गया है. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा केवल आध्यात्मिक रहने वाला है और आगामी 9 नवंबर को पीएम का राजनीतिक दौरा बताया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. हरीश रावत ने बाबा केदार के दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके समर्थकों ने भी बाबा केदार के दर्शन किए हैं. पंजाब के प्रभारी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद से मुक्त होने के बाद हरीश रावत पर केवल उत्तराखंड पर ध्यान लगा रहे हैं. उनका फोकस अभी उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाना है और इसके लिए वो हर क्षेत्र में सुपर एक्टिव नजर आ रहे हैं.

बता दें, आगामी 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे से पहले हरीश रावत के केदारनाथ दौरे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. वहीं, साल 2013 में आई आपदा के समय कांग्रेस सत्ता में थी और उसने ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य शुरू करवाए थे.

PM मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ धाम पहुंचे हरीश रावत.

पढ़ें- PM के दौरे को लेकर BJP ने झोंकी ताकत, 5 और 9 नवंबर को मोदी आएंगे उत्तराखंड

वहीं, पीएम मोदी भी केदारनाथ पुनर्निर्माण को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते आए हैं. पीएम मोदी समय-समय पर केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर अपडेट्स लेते रहते हैं. इस बार केदारनाथ दौरे पर पीएम मोदी पुनर्निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण कर सकते हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 5 नवंबर को उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है, जिसे लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी की मानें तो आगामी नवंबर महीने में दिवाली के ठीक अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी दफा उत्तराखंड आ रहे हैं और यह दौरा उनका पूरी तरह से बाबा केदारनाथ को समर्पित रहेगा.

9 नवंबर को दोबारा आ सकते हैं पीएमः पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को उत्तराखंड आ सकते हैं. उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को इस संबंध में निमंत्रण भेजा गया है. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा केवल आध्यात्मिक रहने वाला है और आगामी 9 नवंबर को पीएम का राजनीतिक दौरा बताया जा रहा है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.