रुद्रप्रयाग/बागेश्वर/बेरीनाग: रुद्रप्रयाग में रानीगढ़ पट्टी की प्रसिद्ध सिद्धपीठ हरियाली देवी का पवित्र वन तीन दिनों से आग से जल रहा है. इस वन को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने भी मान्यता दी है. जहां इस वन का संरक्षण होना चाहिए था, वहीं वन विभाग और जिला प्रशासन सोया हुआ है. हरियाली के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है, जिससे वनस्पति के साथ ही वन्य जीवों को खतरा बना हुआ है. पवित्र वन में लगी आग पर पर्यावरणविदों ने गहरी चिंता व्यक्त की है.
चफुला के जंगल में लगी आग
गरूड़ गढखेत रेंज के चफुला के जंगल में आग लग गई. आग धीरे-धीरे आग सड़क तक पहुंच गई. आग के बढ़ते प्रकोप को देखकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग की टीम समय से मौके पर नहीं पहुंचती तो आग आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच सकती थी.
![Rudraprayag latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-bgr-06-chfulamailagiaag-vijwal-uk10037_13042021194002_1304f_1618323002_677.jpg)
पढ़ें- उत्तराखंडः 24 घंटे में वनाग्नि की 116 घटनाएं, 98 हेक्टेयर जंगल जला
जंगल की आग का तांडव
बेरीनाग में उडियारी बैंड के पास मंगलवार को जंगलों की आग घर के पास तक पहुंच गई, जिससे मोहन सिंह और मालती देवी के चार घास के गट्ठर जलकर राख हो गए. सूचना मिलते ही बेरीनाग से वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा और वन रक्षक ज्योति वर्मा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के साथ आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग अधिक फैलने के कारण आग नहीं बुझ पाई. राजस्व उप निरीक्षक पवन चौहान ने बताया कि आग लगने से घास के गट्ठक जले हुए है. क्षति का आकलन किया जा रहा है. नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
![Rudraprayag latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pth-02-fayer-ukc10014_13042021175422_1304f_1618316662_738.jpg)