ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिले में बारिश से जंगलों की आग बुझी, प्राकृतिक जल स्त्रोत भी होने लगे रिचार्ज - रुद्रप्रया में पेयजल संकट

रुद्रप्रयाग जिले में बारिश राहत बनकर बरसी है. बारिश से एक ओर जंगलों की आग बुझाने में मदद मिली है तो वहीं दूसरी ओर प्राकृतिक जल स्त्रोत भी रिचार्ज होने लगे हैं. इसके अलावा फसलों के लिए भी संजीवनी बनकर बरसी है.

Rudraprayag heavy rain
रुद्रप्रयाग में बारिश
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 7:50 PM IST

रुद्रप्रयागः बीते कई दिनों से जंगलों की भीषण आग और गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन शनिवार शाम को अचानक हुई जोरदार बारिश से जंगलों की आग बुझी (Forest fire extinguished due to rain) है. साथ ही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. जबकि, जिन ग्रामीण इलाकों में आग के कारण प्राकृतिक जल स्त्रोत सूख गए थे, वहां भी प्राकृतिक जल स्त्रोत रिचार्ज होने लगे हैं.

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के जंगलों में लग रही आग के कारण ग्रामीण जनता खासी परेशान थी. साथ ही प्राकृतिक जल स्त्रोत भी आग के कारण सूखने लगे थे. शनिवार को जिले में आंधी तूफान चलने के बाद जोरदार बारिश शुरू हुई. कई जगहों पर तो बारिश ठीक हुई, लेकिन कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. अचानक बदले मौसम से चारों ओर फैली धुंध और गर्मी से लोगों को भारी राहत मिली.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 3 से 5 मई के बीच भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

रुद्रप्रयाग के साथ ही तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी आदि स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. कई जगहों पर धूलभरी आंधी चली, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालांकि, उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है, लेकिन जितनी भी बारिश हुई, उससे जंगलों की आग, धुंध और गर्मी से लोगों को काफी निजात मिली है. पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को अब पानी के लिए भी नहीं जूझना पड़ेगा. उन्हें उम्मीद है कि बारिश से प्राकृतिक स्त्रोत भी रिचार्ज हो जाएंगे.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रुद्रप्रयागः बीते कई दिनों से जंगलों की भीषण आग और गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन शनिवार शाम को अचानक हुई जोरदार बारिश से जंगलों की आग बुझी (Forest fire extinguished due to rain) है. साथ ही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. जबकि, जिन ग्रामीण इलाकों में आग के कारण प्राकृतिक जल स्त्रोत सूख गए थे, वहां भी प्राकृतिक जल स्त्रोत रिचार्ज होने लगे हैं.

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के जंगलों में लग रही आग के कारण ग्रामीण जनता खासी परेशान थी. साथ ही प्राकृतिक जल स्त्रोत भी आग के कारण सूखने लगे थे. शनिवार को जिले में आंधी तूफान चलने के बाद जोरदार बारिश शुरू हुई. कई जगहों पर तो बारिश ठीक हुई, लेकिन कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. अचानक बदले मौसम से चारों ओर फैली धुंध और गर्मी से लोगों को भारी राहत मिली.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 3 से 5 मई के बीच भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

रुद्रप्रयाग के साथ ही तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी आदि स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. कई जगहों पर धूलभरी आंधी चली, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालांकि, उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है, लेकिन जितनी भी बारिश हुई, उससे जंगलों की आग, धुंध और गर्मी से लोगों को काफी निजात मिली है. पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को अब पानी के लिए भी नहीं जूझना पड़ेगा. उन्हें उम्मीद है कि बारिश से प्राकृतिक स्त्रोत भी रिचार्ज हो जाएंगे.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.