रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए सामाजिक संगठन से लेकर जनप्रतिनिधि भी मदद करने में जुटे हैं.
रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी ने पुलिस और तहसील प्रशासन के साथ मिलकर गरीबों में राशन पैकेट वितरित किये. जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी ने कहा कि गरीब परिवारों की मदद के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि आज गुप्तकाशी, थाना अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ तहसील में खाद्य सामग्री वितरित की गयी. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य वित्त से जिला पंचायत की ओर से 10 लाख की धनराशि स्वास्थ्य विभाग को दी जायेगी.
पढ़ें: जुड़वां बच्चों को जन्म देकर मां ने तोड़ा दम, अब कौन करेगा पालन?
जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी, लोकेश शुक्ला सहित कई अन्य लोगों की तरफ से भी लोगों की मदद की जा रही है. वहीं, केदारघाटी के लमगौंडी और फली फसालत के ग्रामीणों ने भी पीएम रिलीफ फंड में 59 हजार रुपये की धनराशि दी. इसके अलावा महिला मंगल दल नारी ने 5 हजार रुपये पीएम केयर फंड में दिए हैं. साथ ही तल्लानागपुर क्षेत्र की महिलाएं भी पीएम केयर फंड में अपना योगदान दे रही हैं.
इस कड़ी में ग्राम सभा नारी के महिला मंगल दल ने 5 हजार रुपये की धनराशि पीएम रिलीफ फंड में दान की. इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाणाधार की प्रधानाध्यापिका रीता देवी ने 10 हजार रुपये सीएम राहत कोष में जमा किये.