ETV Bharat / state

Independence Day 2023: केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में किया गया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में ध्वजारोहण किया गया. केदारनाथ धाम में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया. वहीं, बदरीनाथ धाम में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया.

Flag hoisting at Badrinath and Kedarnath Dham
बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में ध्वजारोहण
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 9:58 PM IST

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में किया गया ध्वजारोहण.

रुद्रप्रयाग: देश भर में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया. 11700 फीट की ऊंचाई पर स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम में भी 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मंदिर समिति, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस के जवानों के साथ तीर्थपुरोहितों और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. धाम में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया.

वहीं आजादी के 77वां स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज गौरव का दिन है कि भारत को आजाद हुए 76 साल पूर्ण हुए हैं. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस राष्ट्रीय पर्व में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. जिलाधिकारी ने आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर उन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग एवं बलिदान से ही आज हम आजादी का 77वां वर्ष मना रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Independence Day 2023: परेड ग्राउंड से सीएम धामी ने की बड़ी घोषणाएं, विकास को लगेंगे पंख, इन पुलिस कर्मियों को किया पुरस्कृत

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें तथा जो भी विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं, उन योजनाओं में धरातल पर कार्य करते हुए विकास का लाभ क्षेत्रीय गरीब जनता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. यही आजादी के आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सैनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयों में आते हैं, उनकी समस्याओं का बिना किसी पक्षपात एवं भेदभाव के तत्परता से निराकरण किया जाए ताकि आम जनमानस की समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाए ताकि आम जनमानस को अनावश्यक परेशानी न होने पाए.

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में किया गया ध्वजारोहण.

रुद्रप्रयाग: देश भर में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया. 11700 फीट की ऊंचाई पर स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम में भी 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मंदिर समिति, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस के जवानों के साथ तीर्थपुरोहितों और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. धाम में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया.

वहीं आजादी के 77वां स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज गौरव का दिन है कि भारत को आजाद हुए 76 साल पूर्ण हुए हैं. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस राष्ट्रीय पर्व में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. जिलाधिकारी ने आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर उन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग एवं बलिदान से ही आज हम आजादी का 77वां वर्ष मना रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Independence Day 2023: परेड ग्राउंड से सीएम धामी ने की बड़ी घोषणाएं, विकास को लगेंगे पंख, इन पुलिस कर्मियों को किया पुरस्कृत

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें तथा जो भी विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं, उन योजनाओं में धरातल पर कार्य करते हुए विकास का लाभ क्षेत्रीय गरीब जनता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. यही आजादी के आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सैनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयों में आते हैं, उनकी समस्याओं का बिना किसी पक्षपात एवं भेदभाव के तत्परता से निराकरण किया जाए ताकि आम जनमानस की समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाए ताकि आम जनमानस को अनावश्यक परेशानी न होने पाए.

Last Updated : Aug 15, 2023, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.