ETV Bharat / state

'हवा' में त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा, पांच साल बाद भी हालात जस के तस - Triyuginarayan temple latest news

त्रियुगीनारायण मंदिर वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है. यहां अब तक कई हस्तियां शादी के बंधन में बंध चुकी है. साल 2018 में राज्य सरकार ने त्रियुगीनारायण मंदिर को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने की घोषणा की थी, मगर इसके पांच साल बाद भी यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है.

Triyuginarayan Templ
'हवा' में त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 7:20 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 10:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: शिव-पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है. नई पीढ़ी यहां शादी करने को लेकर उत्साहित नजर आती है. शादी के शानदार लम्हों को इस स्थल के साथ कैमरे में कैद करने की ख्वाहिश उनमें देखी जा रही है. अब तक इस स्थल पर कई हस्तियां विवाह के बंधन में भी बंध चुकी हैं. इस स्थान की महत्ता को देखते हुए तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार ने त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी, मगर घोषणा के पांच साल बाद भी यहां कुछ खास काम हुआ नहीं है.

Triyuginarayan wedding destination
त्रियुगीनारायण मंदिर

युवाओं में बढ़ रहा क्रेज: बता दें शिव-पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण में नई पीढ़ी में विवाह करने का क्रेज खूब बढ़ रहा है. इस स्थान पर विवाह के लिए मार्च 2024 तक की बुकिंग मिल चुकी हैं, जबकि इस वर्ष मकर संक्रांति से अभी तक पचास से अधिक शादियां यहां हो चुकी हैं. रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सोनप्रयाग से 13 किमी की दूरी पर स्थित त्रियुगीनारायण में प्रतिवर्ष विवाह आयोजनों की संख्या बढ़ रही है. इस पावन स्थल पर भगवान शिव और पार्वती की विवाह से जुड़े सभी साक्ष्य मौजूद हैं. यहां सप्तवेदी की अखंड ज्योति तीन युगों से जल रही है. इस अखंड ज्योति के दर्शन कर लकड़ी अर्पित करनी होती है. साथ ही मंदिर परिसर के जिस पत्थर पर राजा हिमालय ने अपनी पुत्री पार्वती का कन्यादान किया था, वह भी यहां मौजूद है.

Triyuginarayan Templ
त्रियुगीनारायण मंदिर में अभिनेत्री कविता कौशिक ने की शादी

पढे़ं-त्रियुगीनारायण मंदिर में हरियाली मेला, भगवाण विष्णु को अर्पित की गई जौ की हरियाली

कई सेलिब्रिटी त्रियुगीनारायण में कर चुके हैं शादी: मंदिर में प्राचीन कुंड भी है, जिनकी अपनी विशेष महत्ता है. पिछले दो दशक में यहां कई हस्तियां विवाह बंधन में बंध चुकी हैं. जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, सीरियल अभिनेत्री कविता कौशिक, निकिता शर्मा, अभिनेता जितेंद्र असेड़ा, आईपीएस अधिकारी अपर्णा गौतम, आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल, एसडीएम जितेंद्र वर्मा शामिल हैं. तीर्थ पुरोहित समिति के सचिव सर्वेश्वानंद सेमवाल ने बताया त्रियुगीनारायण में इस वर्ष मकर संक्रांति से अभी तक 50 से अधिक विवाह हो चुके हैं. मई-जून माह में ही 30 विवाह हुए हैं. वर्ष 2022 में पूरे सीजन में 85 विवाह यहां हुए. यहां मार्च 2024 तक की शादी की बुकिंग की गई है. त्रियुगीनारायण में विवाह आयोजन के लिए तीर्थ पुरोहित समिति में पंजीकरण कराना होता है. इसके लिए 1100 रुपये शुल्क निर्धारित है. पंजीकरण में दुल्हा-दुल्हन का नाम, पता और विवाह की तिथि का उल्लेख होता है. इसी शुल्क से समिति मंडप में बैठने की व्यवस्था करती है. साथ ही कलश भी समिति का होता है.

Triyuginarayan Templ
त्रियुगीनारायण में टीवी अभिनेत्री निकिता शर्मा ने भी लिये सात फेरे

पढे़ं- Uttarakhand Snowfall: केदारनाथ से लेकर त्रिजुगीनारायण, चोपता से बधाणीताल तक बिछी सफेद चादर

त्रियुगीनारायण में नहीं जुटाई जा सकी मूलभूत सुविधाएं: प्रदेश सरकार की घोषणा के पांच वर्ष बाद भी त्रियुगीनारायण वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित नहीं हो पाया है. वर्ष 2018 में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने त्रियुगीनारायण को उत्तराखंड का वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की थी, लेकिन न तो यह वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हुआ और ना ही यहां मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा सकीं. यही नहीं मंदिर के पुजारियों व तीर्थ पुरोहितों के लिए शौचालय तक की सुविधा नहीं है. मंदिर मार्ग की हालत अच्छी नहीं है. त्रियुगीनारायण के लोगों को बुखार की दवा के लिए 13 किमी की दूरी तय कर सोनप्रयाग या फिर 28 किमी दूर फाटा की दौड़ लगानी होती है.

रुद्रप्रयाग: शिव-पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है. नई पीढ़ी यहां शादी करने को लेकर उत्साहित नजर आती है. शादी के शानदार लम्हों को इस स्थल के साथ कैमरे में कैद करने की ख्वाहिश उनमें देखी जा रही है. अब तक इस स्थल पर कई हस्तियां विवाह के बंधन में भी बंध चुकी हैं. इस स्थान की महत्ता को देखते हुए तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार ने त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी, मगर घोषणा के पांच साल बाद भी यहां कुछ खास काम हुआ नहीं है.

Triyuginarayan wedding destination
त्रियुगीनारायण मंदिर

युवाओं में बढ़ रहा क्रेज: बता दें शिव-पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण में नई पीढ़ी में विवाह करने का क्रेज खूब बढ़ रहा है. इस स्थान पर विवाह के लिए मार्च 2024 तक की बुकिंग मिल चुकी हैं, जबकि इस वर्ष मकर संक्रांति से अभी तक पचास से अधिक शादियां यहां हो चुकी हैं. रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सोनप्रयाग से 13 किमी की दूरी पर स्थित त्रियुगीनारायण में प्रतिवर्ष विवाह आयोजनों की संख्या बढ़ रही है. इस पावन स्थल पर भगवान शिव और पार्वती की विवाह से जुड़े सभी साक्ष्य मौजूद हैं. यहां सप्तवेदी की अखंड ज्योति तीन युगों से जल रही है. इस अखंड ज्योति के दर्शन कर लकड़ी अर्पित करनी होती है. साथ ही मंदिर परिसर के जिस पत्थर पर राजा हिमालय ने अपनी पुत्री पार्वती का कन्यादान किया था, वह भी यहां मौजूद है.

Triyuginarayan Templ
त्रियुगीनारायण मंदिर में अभिनेत्री कविता कौशिक ने की शादी

पढे़ं-त्रियुगीनारायण मंदिर में हरियाली मेला, भगवाण विष्णु को अर्पित की गई जौ की हरियाली

कई सेलिब्रिटी त्रियुगीनारायण में कर चुके हैं शादी: मंदिर में प्राचीन कुंड भी है, जिनकी अपनी विशेष महत्ता है. पिछले दो दशक में यहां कई हस्तियां विवाह बंधन में बंध चुकी हैं. जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, सीरियल अभिनेत्री कविता कौशिक, निकिता शर्मा, अभिनेता जितेंद्र असेड़ा, आईपीएस अधिकारी अपर्णा गौतम, आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल, एसडीएम जितेंद्र वर्मा शामिल हैं. तीर्थ पुरोहित समिति के सचिव सर्वेश्वानंद सेमवाल ने बताया त्रियुगीनारायण में इस वर्ष मकर संक्रांति से अभी तक 50 से अधिक विवाह हो चुके हैं. मई-जून माह में ही 30 विवाह हुए हैं. वर्ष 2022 में पूरे सीजन में 85 विवाह यहां हुए. यहां मार्च 2024 तक की शादी की बुकिंग की गई है. त्रियुगीनारायण में विवाह आयोजन के लिए तीर्थ पुरोहित समिति में पंजीकरण कराना होता है. इसके लिए 1100 रुपये शुल्क निर्धारित है. पंजीकरण में दुल्हा-दुल्हन का नाम, पता और विवाह की तिथि का उल्लेख होता है. इसी शुल्क से समिति मंडप में बैठने की व्यवस्था करती है. साथ ही कलश भी समिति का होता है.

Triyuginarayan Templ
त्रियुगीनारायण में टीवी अभिनेत्री निकिता शर्मा ने भी लिये सात फेरे

पढे़ं- Uttarakhand Snowfall: केदारनाथ से लेकर त्रिजुगीनारायण, चोपता से बधाणीताल तक बिछी सफेद चादर

त्रियुगीनारायण में नहीं जुटाई जा सकी मूलभूत सुविधाएं: प्रदेश सरकार की घोषणा के पांच वर्ष बाद भी त्रियुगीनारायण वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित नहीं हो पाया है. वर्ष 2018 में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने त्रियुगीनारायण को उत्तराखंड का वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की थी, लेकिन न तो यह वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हुआ और ना ही यहां मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा सकीं. यही नहीं मंदिर के पुजारियों व तीर्थ पुरोहितों के लिए शौचालय तक की सुविधा नहीं है. मंदिर मार्ग की हालत अच्छी नहीं है. त्रियुगीनारायण के लोगों को बुखार की दवा के लिए 13 किमी की दूरी तय कर सोनप्रयाग या फिर 28 किमी दूर फाटा की दौड़ लगानी होती है.

Last Updated : Jul 8, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.