रुद्रप्रयाग: आचार संहिता के दौरान उत्तराखंड पुलिस अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग में आबकारी विभाग की टीम ने 17 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी पकड़ा है. आबकारी अधिकारियों ने शराब और तस्कर को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
आबकारी निरीक्षक आरएल राणा ने बताया कि उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान एक ओमनी वैन को रोका और कार की तलाशी ली. चेकिंग के दौरान वैन से 17 पेटी अवैध शराब पकड़ी. पूरी शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- Uttarakhand Election: आचार संहिता के दौरान साढ़े 6 करोड़ की नशा सामग्री पकड़ी, कई जिला बदर
बता दें, पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 80 हजार रुपये आंकी गई है. मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में प्रदेश भर में पुलिस अभी तक 170 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार चुकी है.