ETV Bharat / state

गजब! पुलिस ने काटा चालान तो जेई ने अधिकारियों की 'बत्ती' की गुल - electricity workers cut electricity

रुद्रप्रयाग में पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर सरकारी काम में बाधा डालने और अपने कर्तव्यों का दुरुपयोग करने पर दो अभियंताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियंताओं द्वारा बरती गई स्वेच्छाधारिता एवं लापरवाही पर बिजली विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया है.

engineers-of-rudraprayag-electricity-department-cut-the-police-station
अभियंताओं ने गुल की थाने की बिजली
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 11:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: रविवार को शिव की नगरी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. आज यहां ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों ने बिजली विभाग के दो अभियंताओं का नियम का उल्लंघन करने पर चालान काटा. जिस पर गुस्साये अभियंताओं ने पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग, कोतवाली रुद्रप्रयाग तथा जिला सत्र एवं जनपद न्यायाधीश के आवास की बिजली काट दी. बिजली विभाग के दो कर्मचारियों की ओर से ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर सरकारी काम में बाधा डालने और अपने कर्तव्यों का दुरुपयोग करने पर दो अभियंताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियंताओं द्वारा बरती गई लापरवाही पर बिजली विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया है.

पढ़ें- रुद्रपुर: 77 लोगों में कोरोना की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

दरसअल, कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस मास्क न पहनने और सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले व्यक्तियों का चालान काट रही है. इसी कड़ी में आज रुद्रप्रयाग क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक मंसूर अली, विजय प्रताप राही और आरक्षी लखपत सिंह केदारनाथ तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे. तभी बेलनी पुल की तरफ से एक मोटरसाइकिल में दो लोग सवार होकर आ रहे थे. जिन्होंने मास्क नहीं पहना था. पुलिस जवानों ने उन्हें रोककर उनसे पूछताछ की. जिसमें दोनों ने अपना नाम पता बताते हुए कहा वे दोनों विद्युत विभाग में कार्यरत हैं. जिसके बाद पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर दोनों व्यक्तियों का चालान काटने की कार्रवाई की. जिसमें एक व्यक्ति ने कोरोना महामारी अधिनियम में संयोजन चालान दिया, जबकि दूसरे ने रुपए जमा करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस और इन दोनों में कहा सुनी भी हुई. कुछ देर बाद दोनों लोग वहीं से देख लेने की धमकी देकर वहां ने चले गये.

पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: आखिर कब मिलेगा शहीद की शहादत को सम्मान, 21 साल बाद भी वादे अधूरे

इस घटना के करीब 10 मिनट बाद विद्युत विभाग में कार्यरत दोनों अभियंताओं ने पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग, कोतवाली रुद्रप्रयाग तथा जिला सत्र एवं जनपद न्यायाधीश के आवास की बिजली काट दी. जब पुलिस कार्यालय व थाना स्तर से बिजली काटे जाने का कारण पूछा गया को तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जबकि, इस दौरान पूरे रुद्रप्रयाग इलाके में बिजली थी. घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को दी गई तो उन्होंने देहरादून के विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में बात की. जिसके बाद करीब आधा घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई.

पढ़ें-सरकार ने चारधाम यात्रा की दी अनुमति, गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने किया विरोध

बताया गया कि विद्युत विभाग में कार्यरत इन दोनों अभियंताओं ने जानबूझकर पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग, कोतवाली रुद्रप्रयाग तथा जिला सत्र एवं जनपद न्यायाधीश के आवास की बिजली काटी थी. मामले के बाद इन दोनों के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

रुद्रप्रयाग: रविवार को शिव की नगरी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. आज यहां ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों ने बिजली विभाग के दो अभियंताओं का नियम का उल्लंघन करने पर चालान काटा. जिस पर गुस्साये अभियंताओं ने पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग, कोतवाली रुद्रप्रयाग तथा जिला सत्र एवं जनपद न्यायाधीश के आवास की बिजली काट दी. बिजली विभाग के दो कर्मचारियों की ओर से ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर सरकारी काम में बाधा डालने और अपने कर्तव्यों का दुरुपयोग करने पर दो अभियंताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियंताओं द्वारा बरती गई लापरवाही पर बिजली विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया है.

पढ़ें- रुद्रपुर: 77 लोगों में कोरोना की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

दरसअल, कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस मास्क न पहनने और सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले व्यक्तियों का चालान काट रही है. इसी कड़ी में आज रुद्रप्रयाग क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक मंसूर अली, विजय प्रताप राही और आरक्षी लखपत सिंह केदारनाथ तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे. तभी बेलनी पुल की तरफ से एक मोटरसाइकिल में दो लोग सवार होकर आ रहे थे. जिन्होंने मास्क नहीं पहना था. पुलिस जवानों ने उन्हें रोककर उनसे पूछताछ की. जिसमें दोनों ने अपना नाम पता बताते हुए कहा वे दोनों विद्युत विभाग में कार्यरत हैं. जिसके बाद पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर दोनों व्यक्तियों का चालान काटने की कार्रवाई की. जिसमें एक व्यक्ति ने कोरोना महामारी अधिनियम में संयोजन चालान दिया, जबकि दूसरे ने रुपए जमा करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस और इन दोनों में कहा सुनी भी हुई. कुछ देर बाद दोनों लोग वहीं से देख लेने की धमकी देकर वहां ने चले गये.

पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: आखिर कब मिलेगा शहीद की शहादत को सम्मान, 21 साल बाद भी वादे अधूरे

इस घटना के करीब 10 मिनट बाद विद्युत विभाग में कार्यरत दोनों अभियंताओं ने पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग, कोतवाली रुद्रप्रयाग तथा जिला सत्र एवं जनपद न्यायाधीश के आवास की बिजली काट दी. जब पुलिस कार्यालय व थाना स्तर से बिजली काटे जाने का कारण पूछा गया को तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जबकि, इस दौरान पूरे रुद्रप्रयाग इलाके में बिजली थी. घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को दी गई तो उन्होंने देहरादून के विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में बात की. जिसके बाद करीब आधा घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई.

पढ़ें-सरकार ने चारधाम यात्रा की दी अनुमति, गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने किया विरोध

बताया गया कि विद्युत विभाग में कार्यरत इन दोनों अभियंताओं ने जानबूझकर पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग, कोतवाली रुद्रप्रयाग तथा जिला सत्र एवं जनपद न्यायाधीश के आवास की बिजली काटी थी. मामले के बाद इन दोनों के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.