ETV Bharat / state

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांग, खत्म हो ठेकेदारी प्रथा - रुद्रप्रयाग ठेकेदारी प्रथा

आउट सोर्सिंग/बेलदार कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग के जिला अधिवेशन में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की पुरजोर मांग की गई है. इसके साथ ही समान कार्य के लिए समान वेतन देने के लिए एकजुटता से लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया है.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 5:28 PM IST

रुद्रप्रयाग: आउट सोर्सिंग/बेलदार कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग के जिला अधिवेशन में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की पुरजोर मांग की गई है. इसके साथ ही समान कार्य के लिए समान वेतन देने के लिए एकजुटता से लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया है. इस मौके पर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया.

तिलवाड़ा में हुए अधिवेशन में एआईजीडीसी के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के हक की लड़ाई अंत तक लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर मानदेय नहीं दिया जा रहा है. उनके मानदेय में भारी कटौती की जा रही है. उनके ईपीएफ और ईएसआई की भी जानकारी नहीं दी जा रही है. आउटसोर्स एजेंसी कर्मचारियों का शोषण कर रही है.

पढ़ें:उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगा विराम, दिनभर का घटनाक्रम खड़े कर गया कई सवाल

संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों की तैनाती के लिए ठेकेदारी प्रथा खत्म होनी जरूरी है. सभी मेट और बेलदारों को श्रम कानूनों का लाभ मिलना चाहिए. हाईकोर्ट के आदेशानुसार समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए. प्रदेश महामंत्री सुबोध कांत, संयुक्त मंत्री तेजपाल शाह, हरीश निरंकारी, बलवीर लाल ने कहा कि कर्मचारी अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

नई कार्यकारिणी का गठन

इस मौके पर कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें प्रेम लाल को संरक्षक, सुरजी देवी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री हरीश निरंकारी, कोषाध्यक्ष आशा देवी, संयुक्त मंत्री रमेश कुमार, संगठन मंत्री सरस्वती देवी, प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी कादंबरी देवी को सौंपी गई. जबकि सुनील सिंह, नीमा देवी, बिमला देवी, शांति लाल, अनिल बुटोला, राजेन्द्र भट्ट को सदस्य नामित किया गया.

रुद्रप्रयाग: आउट सोर्सिंग/बेलदार कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग के जिला अधिवेशन में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की पुरजोर मांग की गई है. इसके साथ ही समान कार्य के लिए समान वेतन देने के लिए एकजुटता से लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया है. इस मौके पर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया.

तिलवाड़ा में हुए अधिवेशन में एआईजीडीसी के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के हक की लड़ाई अंत तक लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर मानदेय नहीं दिया जा रहा है. उनके मानदेय में भारी कटौती की जा रही है. उनके ईपीएफ और ईएसआई की भी जानकारी नहीं दी जा रही है. आउटसोर्स एजेंसी कर्मचारियों का शोषण कर रही है.

पढ़ें:उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगा विराम, दिनभर का घटनाक्रम खड़े कर गया कई सवाल

संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों की तैनाती के लिए ठेकेदारी प्रथा खत्म होनी जरूरी है. सभी मेट और बेलदारों को श्रम कानूनों का लाभ मिलना चाहिए. हाईकोर्ट के आदेशानुसार समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए. प्रदेश महामंत्री सुबोध कांत, संयुक्त मंत्री तेजपाल शाह, हरीश निरंकारी, बलवीर लाल ने कहा कि कर्मचारी अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

नई कार्यकारिणी का गठन

इस मौके पर कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें प्रेम लाल को संरक्षक, सुरजी देवी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री हरीश निरंकारी, कोषाध्यक्ष आशा देवी, संयुक्त मंत्री रमेश कुमार, संगठन मंत्री सरस्वती देवी, प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी कादंबरी देवी को सौंपी गई. जबकि सुनील सिंह, नीमा देवी, बिमला देवी, शांति लाल, अनिल बुटोला, राजेन्द्र भट्ट को सदस्य नामित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.