रुद्रप्रयाग: प्रदेश में मौसम की मार झेल रहे लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दो सप्ताह से केदारपुरी में विद्युत के साथ ही संचार और पेयजल व्यवस्था ठप होने से लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. विद्युत सप्लाई को जल्द से जल्द केदारपुरी तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते कार्य प्रभावित हो रहा है.
केदारनाथ से लिनचैनी तक 10 और लिनचैनी से भीमबली तक 20 विद्युत पोल धराशायी होने के साथ ही विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है. विद्युत विभाग ने जंगलचट्टी और भीमबली तक बिजली की सप्लाई को बहाल कर दिया है, लेकिन भीमबली से आगे बर्फ होने के कारण कार्य करना सम्भव नहीं हो पा रहा है. साथ ही विद्युत विभाग को अब तक लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है.
पढ़ें: हल्द्वानी में गैर कानूनी तरीके से चल रहे हुक्का बार में प्रशासन की रेड, 11 हुक्कें और फ्लेवर जब्त
बता दें कि बीते 21 जनवरी से केदारनाथ में भारी बर्फवारी होने के कारण विद्युत सप्लाई ठप हो गई थी, जिससे पूरी केदारपुरी अंधेरे में डूबी हुई है. बर्फ और ग्लेशियरों के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग पर हर साल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से विभाग को करोड़ों का नुकसान होता है और इन सब समस्याओं से बचने के लिए केदारनाथ के लिए भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने की योजना निर्माणाधीन है. लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस भूमिगत विद्युत लाइन के प्रथम फेज का कार्य पूरा हो गया है.
योजना के अनुसार, लिनचैनी तक विद्युत लाइन को बड़े टावरों के जरिए खुली तारों से पहुंचाया जाना है. साथ ही लिनचैनी के बाद केदारनाथ तक भूमिगत लाइन की जानी है. सबसे अधिक दिक्कतें विभाग को लिनचैनी से केदारपुरी तक आती है, क्योंकि यहां पर अक्सर एवलांच आते रहते हैं जिससे नुकसान होता रहता है.
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही SDRF की टीम श्रमिकों को नीचे लाया जाएगा. साथ ही संचार और विद्युत आपूर्ति को जल्द बहाल किया जाएगा.