रुद्रप्रयाग: ऑल वेदर रोड परियोजना में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर कुंड-ल्वारा-गुप्तकाशी बाइपास पर सिंगोली के पास चट्टान टूट गई. इस दौरान वहां से गुजर से दो डंपर भारी मलबे की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक डंपर चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे डंपर के चालक को सुरक्षित बचा लिया गया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को निर्माणाधीन कुंड-ल्वारा-गुप्तकाशी बाइपास पर सिंगोली के समीप भरभरा कर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा वहां से गुजर रहे दो डंपरों के ऊपर आ गिरा. मौके पर मौजूद मजदूरों की सूचना पर गुप्तकाशी थाना पुलिस व राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एक डंपर के चालक को तो सकुशल बाहर निकाला गया, जबकि दूसरे डंपर के चालक का शव मलबे से बरामद किया गया.
पढ़ें- राईआगर-बेरीनाग मोटर मार्ग पर कार पलटी, तीन युवक घायल
मृतक की पहचान नागेंद्र थापा (45) पुत्र हर्ष बहादुर थाप निवासी ग्राम पत्रकला, वॉर्ड 9, जिला नवलपरासी, अंचल लुंबिनी, नेपाल के रूप में हुई है. एनएच के सहायक अभियंता राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया.