रुद्रप्रयागः जिले के भुनका स्थित एक स्कूल के प्रभारी प्रिसिंपल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो शराब की हालत में स्कूल में जमकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. प्रिंसिपल का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है. वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुनका के प्रभारी प्रधानाचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ है. प्रधानाचार्य शराब के नशे में धुत स्कूल परिसर में गाली-गलौज कर रहे हैं. प्रधानाचार्य का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि पहले भी उन्होंने ऐसी ही हरकतें की थी. जिसे देखते हुए विभाग ने उनका तबादला किया था.
ये भी पढे़ंःनए पोलिंग बूथों के लिए नहीं मिली अनुमति, 1794 बूथों पर ही होगा मतदान
वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला का कहना है कि मामला काफी गंभीर है. स्कूल परिसर में इस तरह के व्यवहार से छात्रों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ने के साथ समाज में गलत संदेश जाता है. मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई जाएगी. शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई